Advertisements
Advertisements

सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के कार्यों की समीक्षा की गई

श्री राजेन्द्र विजय राव निम्बालकर, सामान्य प्रेक्षक एवं श्री राजेश सिंह पुलिस प्रेक्षक द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के कार्यों की समीक्षा की गई

किशनगंज जिले में दिनांक 26 अप्रैल 2024 को द्वितीय चरण में मतदान की तिथि निर्धारित है अभ्यर्थियों का नामांकन दिनांक 28 मार्च 2024 से 04 अप्रैल 2024 तक निर्धारित है इस क्रम में किशनगंज लोकसभा के लिए 15 अभ्यार्थियों ने अपना नामांकन भरा। PPT प्रजेंनटेशन के माध्यम से बताया गया कि किशनगंज लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत चार विधानसभा एवम् किशनगंज जिले के दो विधान सभा पूर्णिया जिले में अवस्थित है। जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 1206732 है जिसमें पुरुष मतदाता 625487 महिला मतदाता 587620 एवम् ट्रांसजेंडर मतदाता 48 है। जिले में कुल 1171 मतदान केन्द्र है जिसमें शहरी क्षेत्र में 127 और ग्रामीण क्षेत्र में 1044 मतदान क्षेत्र है। जिले में युवा मतदाताओं की संख्या 3 लाख 12 हजार 479 है। दिव्यांगजन मतदाता की संख्या 15123 हैं । जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री तुषार सिगला ने बताया कि जिले में कुल सेक्टर ऑफिसर की संख्या 132 है। उन्होंने बताया कि लोक सभा निर्वाचन – 24 के लिए कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर लिया गया है सम्पूर्ण जिले के लिए एकीकृत नियंत्रण कक्ष समहारणालय स्थित आपदा प्रबंधन भवन में संचालित है जिसका नंबर 06456-223778 एवं 06456-225152 है। प्रेक्षक महोदय द्वारा कर्मियो के प्रशिक्षण के बारे में पृच्छा कि गई इस संबंध में बताया गया कि जिले में 5 प्रशिक्षण स्थलों पर प्रथम चरण में लगभग 14000 कर्मियो को प्रशिक्षण दिया जा चुका है द्वितीय रेण्ड‌माइजेशन के पश्चात द्वितीय चरण का प्रशिक्षण अगले सप्ताह से प्रारंभ किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि EVM वितरण, संग्रहण एवं स्ट्रांग रूम स्थल बाजार समिति स्थित गोदाम में बनाया गया है। जहाँ सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि 181 क्रिटिकल मतदान केन्द्र को चिन्हित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक किशनगंज श्री सागर कुमार ने PPT के माध्यम से निर्वाचन के कायों को प्रस्तु‌त किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि BSF, SSB, IB, आदि के साथ कोऑर्डिनेशन मीटिंग कर ली गई है एवं सुचनाओं का आदान प्रदान हो चुका है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी, मादक प्रदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार का परिचालन आदि पर विशेष सर्तकता बरती जा रही है जिले में 897 गुण्डा तत्वो एवं 481 फरारी तत्वों की पहचान कर ली गई है साथ ही 43 लोगो के विरुद्ध CCA का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होने बताया कि सोशल मीडिया निगरानी हेतु साइबर टीम गठन किया गया हैं।भ्रामक एवम् भड़‌काउ सुचना पोस्ट करने वाले के विरुद्ध IPC-RP Act एवं IT ACT की धाराओं के अनुसार कठोरतम कारवाई की जायेगी और उन्हें जेल भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल नम्बर को सार्वजनिक कर दिया गया है।
स्वीप कोषांग की समीक्षा के क्रम में सामन्य प्रेक्षक महोदय के द्वारा बताया गया कि जिले में VTR प्रतिशत संतोषजनक है इसे और बेहतर बनाने के लिए लो वीटीआर वाले क्षेत्रों की पहचान करते हुए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। प्रेक्षक द्वय महोदय
ने निर्वाचन कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी प्रयास किए जाए तेज धूप से बचने के लिए सेड, पेय जल, दिव्यागों के लिए ट्राय सायकिल आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।
समीक्षा बैठक में श्री स्पर्श गुप्ता उप विकास आयुक्त, श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज अपर समाहर्त्ता, श्री मनोज कुमार रजक अपर समाहर्त्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री कुन्दन कमार सिंह, सुचना एवं जन सम्पर्क पदा०-सह- ओएसडी, सभी ARO सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए।

====================