किशनगंज, बिहार
संवाददाता :- प्रदीप शर्मा
किशनगंज पुलिस ने शराब के एक बड़े अंतरराज्य तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़,विदेशी शराब के 3672 बोतल जप्त
पश्चिम बंगाल से बिहार में शराब लाने की थी तैयारी, बिहार पुलिस ने किया विफल
होली पर शराब परोसने की थी तैयारी, किशनगंज पुलिस ने किया विफल
होली के दिन गुप्त सुचना के आधार पर शराब से भरे कंटेनर को पुलिस ने किया जप्त, लाइनर सहित 4 तस्कर गिरफ्तार
बिहार के किशनगंज जिले के गलगलिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 1377 लीटर विदेशी शराब किया जप्त,
होली पर्व के अवसर पर पश्चिम बंगाल से किशनगंज के रास्ते बिहार में शराब की बड़ी खेप लाने की योजना को किशनगंज पुलिस की सक्रियता से किया गया विफल, कुल-1377 लीटर विदेशी शराब के साथ 02 वाहन एवं 04 तस्करों को किया गया गिरफ्तार। सूत्रों की माने तो होली पर बिहार में बड़े पैमाने पर शराब परोसी जाती हैं, कुछ ऐसा है होने वाला था पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही एक कंटेनर कों रोका गया जिसके जाँच के क्रम में पानी के बोतलों के पीछे करीब 3600 बोलते मिली जिसे गलगलिया थाना लाया गया, उक्त मामले में पुलिस ने एक और बिहार नम्बर की वाहन कों जप्त किया जो लाइनर का काम कर रही थी, किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के आदेश पर, ठाकुरगंज SDPO मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान शराब एक बड़े अंतरराज्य गिरोह का भंडाफोड़ किया,
बाईट :- पुलिस अधीक्षक सागर कुमार