Advertisements
Advertisements

जिलेभर में निकले जागरूकता रैली : आशा कार्यकर्त्ताओं का मतदान जागरूकता रैली आप भी देखें 👇👇👇👇

आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
किशनगंज : जिले में आगामी 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को लोकसभा मतदान होगा। बता दें कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जिले में 66.34% मतदान हुआ था। इस वर्ष मतदान 80 प्रतिशत से ऊपर का लक्ष्य रखा गया है। जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चल रहा है। ग्रामीण मतदाताओं को प्रेरित कर बूथ तक लाने की जिम्मेदारी आशा, आंगनबाड़ी को सौंपी गई है। दरअसल, पुरुष मतदाता तो वोट डालने के लिए बूथ पर स्वयं आते हैं, मगर महिला मतदाता कोई न कोई परेशानी बताकर बूथ तक जाने में दिलचस्पी नहीं दिखाती हैं। इसलिए इस बार गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा उन्हें बूथ तक लाने में अहम भूमिका निभाएंगी।इसी क्रम में जिले में गुरुवार को आशा कार्यकर्ता के द्वारा हस्ताक्षर अभियान के साथ रैली भी निकली गयी जिसमे बूढ़ा हो या जवान, सभी करें मतदान जैसे नारे लगाते हुए रैली के माध्यम से जन-जन को वोट देने के लिए जागरूक किया गया. चाहे जो हो मजबूरी वोट देना बहुत जरूरी जैसे स्लोगन बोलते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने लोगों से 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की. इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य क्रन्द्र के स्वास्थ्य के कर्मचारी सहित सैकड़ों आशा कर्मी शामिल हुई.



सभी ग्रामीण बिना डरे मतदान करें – सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया की कहा कि मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है।स्वीप कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया है.जिसमे आशा कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लिये आशा कार्यकर्ताओं ने जन-जन की यही पुकार, वोट देना अबकी बार. जैसे नारे लगाते हुए रैली के माध्यम से जन-जन को वोट देने के लिए जागरूक किया गया. अपने बूथ पर जाकर वोट डालने की अपील की गयी़ रैली के दौरान ‘खाना नहीं बनाएंगे वोट देने जायेंगे,पहले मतदान फिर जलपान, आदि नारे गूंजते रहे़ मालूम हो कि मतदाता जागरूकता रैली अब तक विभिन्न संगठनकों व संस्थाओं द्वारा प्रखंड मुख्यालयों में हीं निकाली जाती रही है़ गांव में निकाली गयी यह मतदाता रैली लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही़ | रैली के माध्यम से ग्रामीणों से मतदान अवश्य करने की अपील की गई।

====================
#kishanganj_Ready_To_Vote
#SVEEP_kishanganj
#Door_to_Door_Campain
#Booth #Low_VTR
#No_Voter_To_Be_Left_ Behind
#Dial_1950
#CEO_Bihar
#ECI
#Lok Sabha_Elections_2024
मेरा वोट,मेरा अधिकार
====================