स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु जिले भर में निकली गई रैली
प्रदीप शर्मा, किशनगंज : जिले भर में दिन सोमवार कों विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। किशनगंज जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुशार स्वीप कोषांग द्वारा प्रतिदिन मतदाता शिक्षण एवम जागरूकता हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्यक्रम इसी क्रम में आज महादलित टोलों,आंगनवाड़ी केंद्र, बुनियाद केंद्र, जीविका केंद्र आदि स्थानों पर रैली निकाल कर जनमानस को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
वही शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के बीच लोकतंत्र और मतदान पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
मतदान के महत्व और लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के संबंध में मतदाता जागरूकता पैदा करने एवं योग्य मतदाताओं के अधिकतम मतदाता पंजीकरण और मतदान तिथियों पर मतदाताओं की अधिकतम उपस्थिति को प्रोत्साहित करने, चुनाव प्रक्रिया में अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और चुनावों को सबसे नैतिक और कुशल तरीके से पूरा करने में स्वीप कोषांग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
स्वीप से संबंधित गतिविधिया जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रतिदिन किया जा रहा है तथा गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु स्वीप कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा गया है।
====================
#kishanganj_Ready_To_Vote
#SVEEP_kishanganj
#Door_to_Door_Campain
#Booth #Low_VTR
#No_Voter_To_Be_Left_ Behind
#Dial_1950
#CEO_Bihar
#ECI
#Lok Sabha_Elections_2024
मेरा वोट,मेरा अधिकार
====================