बिहार – बंगाल के लिए मंगलमय रहा मंगलवार, प्रधानमंत्री ने की 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास
देश कों मिला 6 हजार परियोजनाओं की सौंगात
किशनगंज, बिहार
संवाददाता :- प्रदीप शर्मा, मंगलवार का दिन रहा मंगलमय बिहार कों एक और नई सौंगात कों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वन्दे भारत ट्रेन का किया सुभारम्भ, जहाँ किशनगंज में पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन, कटिहार DRM व किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने हरी झंडी दिखा कर किशनगंज से ट्रेन कों रवाना किया, नई वन्दे भारत ट्रेन कों देखना सैकड़ो की संख्या में आम व खास पहुचे, ट्रेन पहुंचने पर लोगो ने मोदी मोदी के नारे भी लगाए, इस दौरान पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने प्रेस वार्ता की और नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया, तो वही कांग्रेस कोटो के विधायक इजहारुल हुसैन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया, ट्रेन के परिचालन होने से अब NJP से patna 7 घंटो से भी कम समय में पहुंच पाएंगे, साथ ही बिहार सहित Daarjiling क्षेत्र के टूरिज्म व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, यह ट्रेन फिलहाल कूल NJP, Kishanganj, कटिहार व पटना रुकेगी जिसका किराया करीब 1000 से 2000 के बीच हैं