Advertisements
Advertisements

लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक डीएम ने की बैठक

प्रदीप शर्मा : जिला पदाधिकारी किशनगंज श्री तुषार सिंगला की अध्यक्षता में सोमवार को एनआईसी कक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि 22 जनवरी 2024 को मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा इसका अधतन किया जा रहा है। यदि कोई पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो वह अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। जिला अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में 22 जनवरी 2024 के बाद 5308 फॉर्म 6 के आवेदन तथा 3422 फॉर्म 8 के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई दिव्यांगजन मतदाता PWD के रूप में नामित नहीं हुए हैं तो वह सक्षम एप के माध्यम से जुड़ सकते हैं। निर्वाचन के दौरान उन्हें दिव्यांगजन की सुविधा प्रदान की जाएगी। बैठक के दौरान बताया गया कि ज़िले में लगभग 15000 दिव्यांगजन मतदाता है । जिलाधिकारी श्री सिंगला ने सभी प्रतिनिधियों को बताया कि जिले के सभी जनप्रतिनिधि , मतदाता सूची में अपना नाम आदि को चेक कर ले यदि किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो समय से पहले सुधार कर ले। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया है कि मतदान के समय वोटर पहचान पत्र के साथ ही मतदान करें वोटर पहचान पत्र के नहीं रहने पर ही अन्य/ वैकल्पिक पहचान पत्र से मतदान करें।जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पपरवीन जहां ने बताया कि नए मतदाताओं के जुड़ने से जिला में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र की संख्या 10 हो गई है।भारत निर्वाचन के निर्देशों के अनुसार इन जगहों पर सहायक मतदान केंद्र बनाने की तैयारी की जाएगी । जिले के सभी राजनीतिक दलों को प्रचार प्रसार के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाना आवश्यक है कि किसी धर्म, संप्रदाय,मत, मजहब आदि के कारण किसी की निजता भंग ना हो। सभी प्रचार -प्रसार की सामग्री की प्रमाणीकरण की जाएगी तत्पश्चात ही इसका प्रचार- प्रसार किया जाना वांछनीय है । जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि सभी राजनीतिक दल इस बात का ध्यान रखेंगे की 14 वर्ष से कम किसी भी बालक को किसी भी कार्य में नहीं लगाएंगे साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको फ्रेंडली सामग्री का प्रयोग का ध्यान रखेंगे । बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।