ठाकुरगंज में जीआर इंफ्रेक्चर कम्पनी द्वारा शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करेगी।प्रशासनिक स्थलीय जांच पुरी हुई।
ठाकुरगंज:- ठाकुरगंज के जिलेबियामोर चौक पर वर्षो से स्थापित शिवाजी की प्रतिमा सड़क निर्माण के दौरान हटाई गई थी जो अब ठाकुरगंज नगर पंचायत अंतर्गत आदर्श थाना के समीप छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा जीआर इन्फैक्चर कम्पनी के सब कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा द्वारा जल्द स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में अंचल कार्यालय से स्थलीय जांच पुरी कर अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर गया।विदित हो कि 1998 मे जिलेबिया मोड़ ठाकुरगंज में तात्कालिक विधायक तथा जिला पदाधिकारी द्वारा शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित किया गया था। वर्तमान में NHAI द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से निर्माण कम्पनी जीआर इन्फैक्चर ने प्रतिमा को उक्त स्थान से हटा कर अन्य स्थान पर स्थापित करने की बात कही। हालांकि इस दौरान सड़क निर्माण कंपनी के कार्य के दौरान प्रतिमा कों नुकसान पंहुचा था जिसकी खबरे प्रकाशित हुई थी जिसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा व स्थानीय लोगो ने इस संबंध सम्बंधित पदाधिकारी से शिकायत की थी, मामले कों बढ़ता देख कंपनी द्वारा ठाकुरगंज मुख्य पार्षद तथा कार्यपालक पदाधिकारी से जमीन मुहैया की बात की तथा थाना के समीप जमीन का चयन किया गया। उक्त जमीन को अंचल अधिकारी ठाकुरगंज द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया।इस संबंध में जीआर कम्पनी के कर्मी अभिषेक मिश्रा ने जल्द उक्त स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने की बात कही तथा भाजपा नेता सह पार्षद अमित सिन्हा पार्षद सुधा देवी ने इस कार्य के लिए मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप तथा अंचल कार्यालय का आभार व्यक्त किया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक, गौरव गुप्ता, विवेक साह, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष( मुख्य पार्षद) श्री प्रमोद राज चौधरी, भाजपा नगर महामंत्री देवाशीष विश्वास, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिला संजोजक मयंक शांडिल्य भाजपा नेता अनिल महाराज, नगर उपाध्यक्ष अजय राय, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश करनानी, शिव शंकर महतो ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जी की प्रतिमा स्थापित करने मांग की गई थी जो अब जल्द पूर्ण होगी । इसके लिए संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिकों को धन्यवाद किया ।