जीवेश कुमार, विधायक जाले सह पूर्व मंत्री, बिहार
बिहार में कुल 2 लाख 78 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया । बिहार में गरीबी दर में 8 फीसदी की गिरावट ।
जीवेश कुमार ने कहा कि बिहार में गरीबी दर में 8 फीसदी की गिरावट आई है। चतुर्थ कृषि रोड मैप लागू किया गया है। 2 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है। 94 लाख परिवार आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की पहचान की गई है। बिहार में निवेश लाने की कोशिश एक बार फिर जारी किया जाएगा। पर्यटन में निवेश करने पर सब्सिडी देने का फैसला स्वागत योग्य है। बजट में रोजगार और शिक्षा पर फोकस किया गया है। विकास के मुद्दे पर सरकार काम कर रही है। बिहार में विकास दर 0.4% है, जो देश में सबसे ज्यादा है। सरकार इस बजट के माध्यम से समाज के हर वर्ग का ध्यान रखेगी। परिवहन और संचार के लिए 46,729 करोड़ का बजट रखा गया है।
श्री जीवेश कुमार ने कहा की जातीय गणना में राजद की कोई भूमिका नहीं जाति आधारित गणना को लेकर कहा की जातीय जनगणना का क्रेडिट राजद ले रही, जबकि उसकी कोई भूमिका नहीं। जिसपर माननीय मुख्यमंत्री ने सभी बातों को स्पष्ट किया है।
कुल बजट में शिक्षा पर 52639.03 करोड़, पुलिस-सुरक्षा पर 6323.83 करोड़, सड़क पर 5235.7 करोड़, स्वास्थ्य पर 4932 करोड़, ग्रामीण विकास पर 4296.7 करोड़, ऊर्जा पर 422.68 करोड़, एससी-एसटी अल्पसंख्यक एवं समाज कल्याण पर 2377.26 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
बजट में खेलों को बढ़ावा देने का काम किया गया है । युवाओं की शारीरिक एवं मानसिक मजबूती सुनिश्चित करने का काम, राज्य में खेल को बढ़ावा देने और खेल प्रशासन को सुगम एवं और अनुकूल बनाने के लिए तथा राज्य के खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों में तैयार करने के लिए खेल विभाग का गठन किया गया है।
इलेक्ट्रिक व्हिकल ट्रांसपोर्ट इको सिस्टम पर जोर बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हील पॉलिसी 2023 लागू करके पर्यावरण सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। हमारा उद्देश्य है, बिहार को इलेक्ट्रिक व्हिकल ट्रांसपोर्ट इको सिस्टम में एक मॉडल राज्य की तरह स्थापित किया जाए। इस नीति के अंतर्गत 10 हजार वाहनों के लिए हर दोपहिया वाहन पर 5 हजार किलोवॉट अधिकतम 10 हजार रुपए, लाख रुपए की क्रय सब्सिडी दी जाएगी। जीवेश कुमार, विधायक जाले सह पूर्व मंत्री, बिहार ने शानदार बजट प्रस्तुत करने हेतु उपमुख्य सह वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी को हार्दिक बधाई देता हूं एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा एवं मंत्रिमंडल के सभी साथियों को धन्यवाद देता हूं।