प्रदीप शर्मा, (बिहार ) : दिन रविवार कों जाले विधानसभा के स्थानीय विधायक जीबेश कुमार ने अपने विधानसभा स्थित बूथ संख्या 1 पर चंदेश्वर्नाथ महादेव मन्दिर में साफ सफाई किया उन्होंने कहा कि भगवान राम भारतीय संस्कृति के आधार हैं और प्रभु श्री राम का लगभग 500 वर्षों से जो उनका मंदिर निर्माण का कार्य था जो अधूरा पड़ा हुआ था सनातनी जिसके लिए पिछले लगभग पांच सौ वर्षो से संघर्ष कर रहे थे अयोध्या धाम के पावन मंदिर में प्रभु श्री राम का 22 तारीख को उनकी स्थापना होने वाली है और भगवान श्री राम को मंदिर मिलने वाला है अयोध्या के अंदर माता सीता को उनके घर मिलने वाला है और मिथिला के पूरे लोग इस बात से प्रसन्न हैं
कि मैया सीता को अयोध्या में महल मिलने वाला है मंदिर मिलने वाला है इस निमित्त पूरे देश के अंदर मिथिला सहित उत्साह का वातावरण बना हुआ है और सभी सनातनियों ने 22 को अपने-अपने गांव के मंदिरों में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है इस उपलक्ष में हमलोगों ने हम सभी गांव के रहने वाले गांव समाज के लोगों ने एक संकल्प लिया है जो सनातनी है मूल रूप से उन्होंने संकल्प लिया है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी आह्वान किया है 14 से 21 तक देश के सभी नागरिकों से उन्होंने आह्वान किया है कि अपने-अपने गांव के मंदिरों का साफ सफाई करें और 22 को जब भगवान राम अपने मंदिर में प्रवेश करने वाले होंगे ठीक उसे समय अपने-अपने गांव के मंदिर में भी भजन कीर्तन और उत्सव का वातावरण बने हर उसे दिन दीपोत्सव हो दीप जलाकर 14 वर्ष के वनवास के बाद जब भगवान लौटे तो पूरे देश में दीपावली हुआ फिर तो 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान अपने मंदिर में जा रहे हैं तो पूरा देश दीपावली मनाएगा 22 को, इसी की पूर्व तैयारी साफ सफाई से हम लोग मंदिरों कर रहे हैं