Advertisements
Advertisements

ठाकुरगंज में ठण्ड के प्रकोप से बचने के लिए प्लास्टिक का रहे उपयोग, नहीं हैं अलाव कि व्यवस्था

प्रखंड मुख्यालय ठाकुरगंज


प्रदीप शर्मा :- नए वर्ष कि शुरुआत के साथ जनवरी के दूसरे सप्ताह में ठण्ड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया,
लगातार बढ़ती ठण्ड ने जिंदगी कि रफ़्तार कों धीमा कर दिया, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज नगर पंचायत, पौआखाली नगर पंचायत, व पुरे प्रखंड में सुबह के वक्त 19° तापमान के साथ कड़ाके के ठण्ड के वावजूद, सार्वजनिक स्थानों, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, प्रखंड सह अंचल मुख्यालग, चौक – चौराहो आदि स्थानों पर किसी भी संगठन के द्वारा अलाव कि व्यवस्था नहीं किए जाने से, अब आम लोगो कि निगाहेँ प्रशासनिक पदाधिकारीयों पर टिक गई, तो वही बेसहारा भी अब ठण्ड में सहारे के लिए कम्बल कि तलाश में हैं, पर ना तो प्रसाशन के कोई अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे ना ही कोई संगठन, हालत यह हैं कि लोग अब प्लास्टिक के बैग, वस्तु जला कर ठण्ड से बचने कि जुगाड़ लगा रहे,



सरकार द्वारा दी जाने वाली व्यवस्था कि जानकारी के लिए जब ठाकुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ऋत्विक से कई बार दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करने कि कोशिस कि गई पर उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया,
फिर ठाकुरगंज अंचलाधिकारी श्री ओम प्रकाश भगत से जब दूरभाष के माध्यम से जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया,
मामले कि गंभीरता कों देख किशनगंज SDM लतीफुर रहमान अंसारी कों दूरभाष के माध्यम से पूरी जानकारी दी गई तो उन्होंने ने कहा कि जल्द ही इसके लिए सार्थक पहल कर चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करा दी जाएगी।