किशनगंज जिले में भगवान श्री राम लला के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कों ले कर श्री राम भक्त मंडली ने निकाली कलश यात्रा,
अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कों ले कर श्री राम भक्त मण्डली ठाकुरगंज ने शुरू कि आमंत्रण कार्यक्रम, अयोध्या से पंहुचा पुजित अक्षत कलश, जिसे गाजे- बाजे के साथ DAFTARI’S furniture के पास से ले कर कलश यात्रा निकाली गई जो पुरे ठाकुरगंज नगर के मुख्य मुख्य स्थान घूम कर श्री राम जानकी मंदिर ठाकुरगंज जा कर समाप्त हुई, अयोध्या से आयी पुजित अक्षत कलश कों सभी वार्डो में गावों में बितरण किया जायेगा,
कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे व ठाकुरगंज पुलिस प्रशासन कि टीम तैनात थी, जो अब 14 जनवरी तक गाँव गाँव भ्रमण करेगी | 1से 15 जनवरी तक ठाकुरगंज के सभी घरों में अक्षत देकर 22 जनवरी के कार्यक्रम हेतु आमंत्रण किए जायेंगे। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहें। कार्यक्रम में पालक बिजली सिंह, संयोजक अनिल महाराज, पुर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, पुर्व उप मुख्य पार्षद कृष्ण कुमार सिंहा, नगर कार्यवाह शिवशंकर महतो, कोषाध्यक्ष सह पार्षद अमित सिन्हा, अतुल सिंह, सह संयोजक रितेश यादव, दीनानाथ पांडे, मुखिया अनुपम देवी, अरुण सिंह, पुर्व मुखिया मोहन सिंह, तरुण सिंह, गुड्डू सिंह, कन्हैया लाल महतो, अमृत मंडल, देवाशीष विश्वास, मयंक शांडिल्य, प्रदीप साह, धनंजय सिंह, हरदेव सिंह, राहुल पासवान, पुष्प राज सिंह, मनोज चौधरी, लक्ष्मण झा, चन्दना मजूमदार,अजय राय, अंजली मंडल, बिपलब कर्मकार, साजन जयसवाल आदि सहित श्रीराम भक्त मंडल के सभी सक्रिय सदस्य शामिल रहे।