Advertisements
Advertisements

ग्रामीण कार्य विभाग के SE हैं मंत्री अशोक चौधरी के भाई इसलिए करते हैं मनमानी, JDU नेता, मो. अहमद आलम

सुशासन बाबू कि सरकार के SE पर लगा कमीशन मांगने का बड़ा आरोप,

बिहार में JDU और RJD पार्टी कि हैं सरकार फिर क्यों पार्टी के ही नेताओं ने अधिकारी पर लगा रहे घूसखोरी का आरोप,



सड़क निविदा रद्द होने की खबर सुनकर ग्रामीण हुए उग्र, ग्रामीण कर सकते हैं आंदोलन

ग्रामीण कार्य विभाग के SE हैं मंत्री अशोक चौधरी के भाई इसलिए करते हैं मनमानी, JDU नेता, मो. अहमद आलम



बिहार में अक्सर आप भ्रष्टाचार के मामले खबरों में एवं अन्य माध्यम से देखते होंगे पर क्या अगर बिहार सरकार के मंत्री के सम्बंधित पर ही सवाल खड़े हो जाए तो क्या बिहार सरकार इस मामले में संज्ञान लेगी यह मामला किशनगंज रेंज के ग्रामीण कार्य विभाग के SE के खिलाफ गोलबंद हुए संवेदक, JDU, RJD, नेताओं का मिला साथ,
आवेदन के अनुसार उक्त मामला PMGSY – 3 योजना अंतर्गत अधीक्षक अभियंता कार्य आंचल किशनगंज के द्वारा निविदा निष्पादन में घर अनिमितता बरते जाने एवं ब्लैकमेलिंग राशि मांगे जाने की आरोप को लेकर दिन बृहस्पतिवार राजद वह जदयू नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से विभाग के SE पर लगाए गंभीर आरोप नेताओं के अनुसार विभाग के SE ने व्यक्तिगत झगड़े के कारण एवं मंत्रियों से जान पहचान एवं संबंध के घमंड के वजह से कई संवेदोंको डरा धमकाकर निविदा दिलाने के नाम पर राशि की उगाई किए जाने कि बात कही, उन्होंने बताया कि विभाग के अभियंता बिहार सरकार के मंत्री वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री माने जाने वाले अशोक चौधरी के भाई अपने आप को बढ़ाकर डरा धमकाकर संविदा के नाम पर राशि की मांग की जा रही नहीं देने पर उक्त संविदा को रद्द कर दिया गया, जब इस मामले में संबंधित पदाधिकारी अरविंद कुमार से फोन कॉल के माध्यम से बात की गई तो, उन्होंने ऑफ द रिकॉर्ड साफ रूप से कह दिया कि कागज की कमी के कारण संविदा रद्द की गई है, उन्होंने पैसे मांगे जाने के मामले में किसी भी तरह की बयान देने से साफ इनकार कर दिया, हालांकि उक्त मामले से जुड़ा एक ऑडिओ भी वायरल हो रहा, अब देखना यह होगा कि अगर उक्त आरोप के अनुसार बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से किसी भी तरह से संबंध निकलता है तो नीतीश सरकार इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करेगी या नहीं,

बाईट :- सलीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि, ठाकुरगंज

बाईट :- अहमद हुसैन, JDU, नेता