Advertisements
Advertisements

पूजा समितियों के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल,प्रतिमा और बेहतर नागरिक सुविधा व प्रभावी नियंत्रण की व्यवस्था के लिए पुरुस्कृत


दुर्गा पूजा 2023 पर किशनगंज जिलांतर्गत पूजा समितियों के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल,प्रतिमा और बेहतर नागरिक सुविधा व प्रभावी नियंत्रण की व्यवस्था की गई, इसे प्रोत्साहित करने के निमित डीएम तुषार सिंगला के द्वारा उक्त तीनों श्रेणी में आकर्षक/उत्कृष्ट प्रथम तीन का को डीएम,किशनगंज और एसपी किशनगंज के द्वारा आज अपराह्न 4:00 बजे खेल भवन – सह- व्यायामशाला में चयनित पूजा समिति को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा*। साथ ही,डीएम और एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा और छठ पूजा में विधि व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान हेतु सभी बीडीओ/सीओ तथा एसएचओ के अतिरिक्त जिला स्तरीय दंडाधिकारी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।


सम्मानित होने वालों की सूची

दुर्गा पूजा 2023 के तीन विधाओं के प्रथम तीन स्थान प्राप्त समिति:-

शिव शक्ति धाम पूजा समिति, लोहार पट्टी, किशनगंज (2) बाजार पूजा समिति, ठाकुरगंज (3)माँ अम्बे पूजा समिति, बहादुरगंज (4) टाउन क्लब रूईधासा, किशनगंज (5) मनोरंजन क्लब, किशनगंज (6)विप्लवी क्लब, ठाकुरगंज (7) कालीबाड़ी दुर्गा पूजा समिति, सुभाषपल्ली, किशनगंज (8) डुमरिया दुर्गा पूजा समिति, डुमरिया



इसके अतिरिक्त दशहरा/दुर्गापूजा एवं छठ पर्व 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त प्रतिनियुक्त जिला स्तरीय दंडाधिकारी/ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ सभी अंचलाधिकारी/सभी थानाध्यक्ष तथा अध्यक्ष/सचिव नागरिक एकता मंच को सम्मानित किया गया।