प्रदीप शर्मा : किशनगंज नगर परिषद कि बोर्ड ने लिया वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के सौंदर्यकरण एवं विस्तारीकरण कराने का निर्णय
अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस होगा किशनगंज वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव, करीब 02 करोड़ कि राशि होंगी खर्च, बनेंगे सेल्फी पॉइंट
दिन सोमवार कों नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान व बोर्ड के कमिटी के सदस्यो के साथ साथ कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बस पड़ाव का मुआयना किया।
जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक, वार्ड पार्षद सुशांत गोप , उपाध्यक्ष, आर्किटेक्ट मुकुल कुमार, सिटी मैनेजर विभाग के अभियंताओं के द्वारा निरीक्षण कर विचार किया गया।।
अब जल्द ही करीब *2 करोड़ की राशि* से बिहार बस पड़ाव का विस्तार, पार्क एवं सौंदर्यकरण कार्य किया जाएगा।।
जिसमें मुकुल कुमार एवं वार्ड पार्षद सुशांत गोप के द्वारा एक प्रपोजल डीपीआर बनाकर उस पर विचार किया गया!!
तो वही बस स्टैंड के समीप 500 से अधिक ऑटो परिचालन हेतु ऑटो स्टैंड का भी निर्माण किया जाएगा
स्वरोजगार हेतु करीब 100 से अधिक दुकान एवं मार्केटिंग परिसर का निर्माण भी किया सकता हैं ..
मुख्य आकर्षन का केंद्र होगा पार्क और
I Love Kishanganj सेल्फी प्वाइंट
सूत्रों के मुताबिक :- विदित हो, की नगर विकास आवास विभाग बिहार के सचिव द्वारा यह निर्देशित किया गया है की जनवरी माह तक डाक बंदोबस्ती की राशि इस स्थान पर खर्च कर सुनिश्चित करें।।
बस स्टैंड भ्रमण के दौरान मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ,वार्ड पार्षद सुशांत गोप, देवेंद्र यादव ,जमशेद आलम, समसुल, एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, दारा , अभियंता अबू बकर , मसलम अली, सिटी मैनेजर, कमलेश अमीन एवं आर्किटेक्ट मुकुल ने बस स्टैंड का भ्रमण कर प्रकालन तैयार करने के लिए निरीक्षण किया