किशनगंज : किशनगंज उत्पाद विशेषकर फल की पैकिंग की सराहना बिहार भवन नई दिल्ली तक हो रही हैं।
किशनगंज के मुख्य उत्पाद को जिला प्रशासन की ओर से ब्रांडिंग करते हुए जुट के थैले में आकर्षक ढंग से पैकेजिंग करा कर प्रमंडल आयुक्त,पूर्णिया श्री मनोज कुमार कों उपहार स्वरुप प्रदान किया गया,
जिलाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के द्वारा नवाचार प्रयोग के तहत किशनगंज के मुख्य- मुख्य उत्पाद को जिला प्रशासन की ओर से ब्रांडिंग करते हुए जुट के थैले में आकर्षक ढंग से पैकेजिंग कराया गया है।
आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल,पूर्णिया श्री मनोज कुमार का किशनगंज भ्रमण अंतर्गत डीएम श्री सिंगला ने सर्वप्रथम जिले के उत्पाद को आयुक्त महोदय को उपहार स्वरूप प्रदान किया। किशनगंज का मुख्य उत्पाद चाय(बिहार की चाय), अनानास फल ,ड्रैगन फ्रूट, खेता एंब्रॉयडरी की गई डायरी(नोट बुक) ,स्थानीय शहद, जीविका उत्पादित गरम मसाला आयुक्त महोदय को आवलोकन हेतु डीएम ने प्रस्तुत किया। आयुक्त महोदय ने पैकिंग की सराहना करते हुए इसे काफी उत्कृष्ट बताया गया।आयुक्त महोदय को लौटते समय जिलाधिकारी ने उपहार स्वरूप प्रदान किया। बता दें कि किशनगंज उत्पाद विशेषकर फल की पैकिंग की सराहना बिहार भवन नई दिल्ली तक हो रही हैं।
आज ही विज्ञापन लगाने के लिए संपर्क करें