पटना में लगातार कई दिनों से आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा मानदेय बढ़ाने एवं कई मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहे थे इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाएं बिहार विधानसभा घेराव के लिए निकली थी, तो पुलिस ने आगे बढ़कर रोका, इस दौरान डाक बंगला चौराहा के नजदीक सेविकाओं कि पुलिस से हल्की झड़क हो गई जिसमें पुलिस के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं पर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया, जिसका बिहार विधान परिषद में बिहार विधान परिषद सदस्य सह मुख्य सचेतक नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल एवं भाजपा के कई नेताओं ने पुरजोर विरोध किया, इस खबर को DastakToday news ने प्रमुखता से दिखाई थी, इसका नतीजा यह रही कि अब सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं से बात करने के लिए राजी हो गई, सुचना के अनुसार सरकार ने सकारात्मक रूप अपनाते हुए आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच से पांच सदस्यों को वार्ता के लिए बुलाया,
विज्ञापन चलवाने के लिए आज ही संपर्क करें 9304329966