Advertisements
Advertisements

पूर्वोत्तर राज्यों को बिहार से जोड़ने वाली कॉरिडोर के समानांतर NH327E फोर लेन सड़क निर्माण नवंबर तक होगा पूरा

DastakToday news : ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के समानांतर NH327E फोर लेन सड़क निर्माण नवंबर तक होगा पूरा

भारत माला परियोजना से निर्मित पूर्वोत्तर राज्यों को बिहार से जोड़ने वाली सड़क NH 327E के फोर लेन निर्माण कार्य अब अंतिम चरण पर है, नवंबर तक पूरा कर लेना की बात कही जा रही,

जब इस सम्बन्ध में G R Infraprojects Ltd सम्बंधित उच्च अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया, सरकारी समझौता के अनुसार पहले फेज के कार्य पूर्ण करने के लिए 24 माह का समय निर्धारित की गई थी जिसमे अभी काफ़ी समय बाकि है, कंपनी सभी मापदंडो व गुणवत्ता के अनुरूप कार्य कर रही और नवम्बर के अंतिम सप्ताह तक पहले फेज ( लागत करीब 900 करोड़ ) यानि गलगलिया से बहादुरगंज तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा,
इस हाईटेक सड़क पर कई सुविधाएं उपलब्ध की गई है , ठाकुरगंज व अररिया में रेस्टोरिया का निर्माण होगा। NH 327E सड़क से यात्रा कर रहे लोग अपने वाहन को पार्क कर सकेंगे एवं आराम कर सकेंगे। उनके रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था सहित यात्रा के अनुसार जरूरत की चीजें व सर्विस यहां उपलब्ध होगी।
इसलिए रेस्टोरिया संग मिनी मार्केट का निर्माण भी अंतिम चरण पर है । जहां यात्रियों को होटल , सुलभ शौचालय, वाहन पार्किग, वाहन रिपेयरिंग वर्कशॉप संग एटीएम की सुविधा मिलेगी। यहाँ यात्रियों को प्राथमिक उपचार की भी सुविधा मिल सकती है। जिसके लिए चिकित्सको की भी तैनाती की संभावना हो सकती हैं |

मिडिया सोर्स

G R Infraprojects Ltd सड़क निर्माण कंपनी हैं, जिनके चेयरमैन विनोद कुमार अग्रवाल हैं इस कंपनी की स्थापना 1995 ई. में की गई थी, जो भारत की सबसे बड़ी सड़क निर्माण कंपनी में से एक है, यह कंपनी अब रेल प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही, जो हाईटेक यंत्रो से सड़क का निर्माण करती है जिसे सरकार द्वारा कई बार प्रोत्साहित भी की जा चुकी हैं, यह कंपनी दिल्ली – मुंबई हाईवे निर्माण भी कर चुकी हैं,

विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें 9304329966