Advertisements
Advertisements

नियुक्ति पत्र देने के नाम पर निकली राशि, नीतीश सरकार कर रही करोड़ खर्च?

पुरानी तस्वीर

BPSC से चयनित विद्यालय शिक्षको कों 02 नवंबर कों पटना के गांधीमैदान व जिला मुख्यालयों में औपवंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाना है जिसको लेकर बिहार सरकार करोड़ो खर्च कर रही है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की करीब 03 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा रही है, जो भारे व कार्यालय में खर्च होंगी जिसके लिए मुख्यालयों कों राशि आवंटित की गई, जो अब सियासी रंग लेने लगा, विपक्ष यह आरोप लगा रही की यह
BJP के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने आरोप लगते हुए कहा,
जहाँ एक तरफ पहले से बहाल शिक्षकों कों सही समय पर वेतन आदि नहीं मिल प रहा, शिक्षकों कों राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिल पा रहा, वही महागठबंधन की सरकार ने शिक्षक नियुक्ति इवेंट के नाम पर एक और नया घोटाला करने जा रही ,

तो वही मिडिया से बात चीत के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा उन्होंने कहा कि ऊपर से मिले निर्देश के अनुसार ऐसा आरोप लगाया जा रहा है, उन्होंने कहा कल एक बड़ा दिन है जो गलतियां ढूंढ रहे हैं उन्हें तब तक कोई समस्या नहीं थी जब तक वह मेरे साथ थे बिहार में बहुत अच्छे ढंग से बहाली होती है सब कुछ निष्पक्ष तरीके से होता है,
तो वही इस पर प्रशांत किशोरने खुलासा करते हुए कहा की बिहार के 20 से 25 हजार युवाओं को मुश्किल से नौकरी मिली है. साथ ही पीके ने कहा कि सरकार को नियुक्ति पत्र देने दीजिए, कितने नए लोगों को नौकरी मिली है इसकी संख्या मैं दो से चार दिनों में जारी करूंगा.