Advertisements
Advertisements

किशनगंज में नशेड़ियों के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा।


हर्ष सिंह : किशनगंज में नशेड़ियों के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा।
इंटर हाई स्कूल के छात्रों ने समाहरणालय के समक्ष नेशनल हाईवे 27 को किया जाम।

नशेड़ियों द्वारा एक छात्र की पिटाई से नाराज है छात्र।

स्कूल के सामने से दुकान को हटाने की मांग।

किशनगंज में नशेड़ियों के खिलाफ स्कूली छात्रों के गुस्सा फूटने को लेकर जानिए पूरी खबर केवल DastakToday पर बने रहें हमारे साथ अंत तक



बता ते चलें की सीमावर्ती किशनगंज जिले में नशेडियो द्वारा एक छात्र की पिटाई किए जाने के बाद नाराज छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा ।बता दे की शुक्रवार को इंटर हाई स्कूल के एक छात्र की पिटाई नशेड़ियों के द्वारा कर दी गई थी ।जिसके बाद शनिवार को सैकडो की संख्या में इंटर हाई स्कूल के छात्र समाहरणालय पहुंच गए जहा समाहरणालय का गेट नही खोले जाने पर नाराज छात्रों ने नेशनल हाई वे 27 को जाम कर दिया। नाराज छात्र नशेड़ियों के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते दिखे। छात्रों का कहना है की विद्यालय के सामने कई ऐसी दुकानें है जहा नशे का सामान बिकता है जिसके कारण उन सभी को समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।जाम की वजह से नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई ।गौरतलब हो की जिले में सूखे नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ा है जिसका खामियाजा पूरे समाज को उठाना पड़ रहा है ।नाराज छात्रों ने कहा की उनकी मांग है की स्कूल के सामने जितनी भी दुकानें है उन्हे हटाया जाए ।वही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझा कर जाम खुलवा दिया।एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा की बदमाशो को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी साथ ही दुकानों को हटवाया जायेगा ।इस दौरान करीब आधे घंटे तक नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

बाईट :- किशनगंज SDPO,
बाईट :- घायल छात्र