Advertisements
Advertisements

मेरा माटी मेरा देश,अमृत कलश लेकर जत्था दिल्ली रवाना।।

DastakToday : जहां किशनगंज नगर मंडल के द्वारा कैपिटल एक्सप्रेस से आठ लोगों की टीम,

हारी किशोर साहा के नेतृत्व में आठ अमृत कलश किशनगंज विधानसभा का लेकर दिल्ली रवाना हुए।।

वहीं संध्या बिहार बस स्टैंड में नेहरू युवा केंद्र ssb और भाजपा के सहयोग से 15 क्लास का जत्था पटना होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए ।।
70 गांव की मिट्टी संग्रहित हुआ नेहरू युवा केंद्र , SSB,भाजपा, युवा मोर्चा के द्वारा संग्रहित कर अमृत वाटिका उद्यान के लिए किशनगंज की मिट्टी भी दिल्ली रवाना हुई।।
इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के शाहजहां ssb के परमजीत सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप महामंत्री लखनलाल पंडित ,जय किशन प्रसाद ,मनीष सिंह नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कौशिक, शंभू, कुंदन झंडा दिखाकर लोगों को प्रस्थान करवाया एवं यहां के जनमानस का आभार व्यक्त किया कि उत्साहपूर्वक 70 गांव में मिट्टी संग्रह कार्यक्रम के लोगों ने भारी सहयोग दिया ।
मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के निमित्त भारत के कोने कोने से गांव-गांव की मिट्टी दिल्ली अमृत वाटिका शहिद स्मारक में 70000 पौधे शहीदों को नमन में लगाए जाएंगे। जिसमें किशनगंज की मिट्टी भी उसे उद्यान में लगेगी या किशनगंज के लिए गौरव का विषय है।।