प्रदीप शर्मा, किशनगंज : ठाकुरगंज नगर के बस पराव मे नव निर्मित दुकान आवंटन मामला पकड़ा तूल, दरसल यह मामला अप्रैल माह का बताया जा रहा जब अतिक्रमण किए गए जगह को नगर प्रशासन द्वारा खाली करवाया गया था, इसके बाद सभी दुकानदारों के मांग के बाद नगर प्रशासन ने सभी को दुकान बना कर देने का आश्वासन दिया, इसके कुछ दिनों बाद दुकान निर्माण सभी को आवंटन कराया गया,
उक्त मामले में नगर के बाघमारा निवासी एक महिला भी अपना विरुद्ध दर्ज करते हुए बताया दुकान आवंटन के मामले में पैसे की मांग की गई थी, जिस वजह से उन्हें दुकान नहीं मिल पाया, उन्होंने अपनी दर्द बया करते हुए बताय की अकेले कमा कर बच्चों कों पाल रही हूँ, अगर कोई स्थायी जगह नहीं मिलेगी तो कैसे रहूंगी,
वहीं कुछ दुकानदार दुकान नहीं मिलने का भी विरोध किया, जिनको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नाम एक ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन के माध्यम से यह दर्शाया गया कि विवेकानंद बस पड़ाव ठाकुरगंज अतिक्रमण दुकान निर्माण एवं आवंटन में व्यापक स्तर पर अनियमितता की गई है
जिसके जाँच के लिए टीम गठित कर आज ठाकुरगंज नगर विवेकानंद बस पड़ाव जिला प्रशासन की टीम पहुंची, टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी भी थे जहाँ दुकानदारों से बात की गई एवं जाँच की गई, हलाकि इस दौरान जाँच टीम ने मिडिया से कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया, जबकि एक कॉस्मेटिक दुकानदार मो. सद्दाम का कहना है की किसी तरह की कोई भी अवैध राशि नहीं ली गई, उन्होंने बताया की हमने एकरार नामा के हिसाब 1 लाख 27 हजार 960 रुपय ही दिए,
इस मामले मे ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह ने बताया की दुकान आवंटन के मामले में कुछ व्यक्तियों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके जांच के लिए जिला प्रशासन की टीम आई हुई थी,
आज ही विज्ञापन बुक करें…