Advertisements
Advertisements

बिहार के महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र में दर्ज हुआ किशनगंज जिले के ठाकुरगंज और पोठिया का नाम..

चाय और अनानास की खेती रहा महत्वपूर्ण कारण

प्रदीप शर्मा, पटना : जी हां अगर आप बिहार घूमने का प्लान बना रहे हैं और आप बिहार सरकार द्वारा जारी पर्यटन स्थल के लिस्ट के हिसाब से घूमना चाहते है तो अब आपके किशनगंज जिले के ठाकुरगंज और पोठिया भी घूमने आ सकते है, क्यों की इन क्षेत्र में जब आप आएंगे तो आपको बिहार में मिनी दार्जिलिंग का अनुभव होगा, बिहार सरकार द्वारा जारी मुख्य पर्यटन क्षेत्र के लिस्ट में अब किशनगंज का भी नाम जुड़ चुका है, जिसका सबसे बड़ा कारण यहां उपजाए जाने वाली चाय की खेती व बड़े पैमाने पर अनानास है,

बिहार सरकार ने कुल 88 स्थान का नाम सार्वजनिक क है जिसमें 35 वें नंबर पर बिहार सरकार ने किशनगंज का नाम दर्ज कर इलाके को पर्यटन की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण बना दिया, अगर आप भी बिहार घूमना चाहते हैं तो आपके लिए किशनगंज एक अच्छी घूमने की जगह हो सकती है यहां आपको कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल चाय बागान, अनानास की खेती, मकई की खेत, ड्रैगन फ्रूट, जैसी महत्वपूर्ण खेती देखने कों मिल सकता है, यहां के लोग काफी मिलनशील एवं मददगार होते हैं, पटना से सीधे किशनगंज एवं ठाकुरगंज के लिए बस वह ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है अगर आप हवाई यात्रा के माध्यम से आना चाहते हैं तो पटना दिल्ली एवं अन्य हवाई अड्डों से आप बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंच कर महज 1 घंटे (35 km) में किशनगंज के ठाकुरगंज पहुंच सकते हैं जहां आपको विभिन्न प्रकार के धार्मिक स्थल एवं चाय बागान, अनानास बागान, ड्रैगन फ्रूट आदि की खेती देखने का मौका मिल सकता है, यहां रात्रि रहने के लिए भी कई सारे विश्रामआलय, होटल, खाने का होटल, मेडिकल सुविधा आदि सस्ते दरों पर उपलब्ध हो जायेंगे, तो देर किस बात की आज ही प्लान बनाये, और आइये हमारे बिहार में….