आज पोठिया प्रखंड के गोरुखाल पंचायत में नए डीएम तुषार सिंगला द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम की गई,जिसमे स्थानीय लोगों के द्वारा विभिन्न समस्याओं से अधिकारी को अवगत करवाया गया।वहीं इस दौरान जिला पार्षद निरंजन राय ने नए जिलाधिकारी तुषार जी को क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की गई।
जिला पार्षद द्वारा 4 मुख्य मांग मंच के माध्यम से जनहित में की गई।जो क्रमशः है।
(1) राशन कार्ड में क्षेत्र के ऐसे लोगों का नाम जोड़ना जिनका अब तक किसी कारणवश नाम नही जुड़ा है,साथ ही ऐसे लोग जिनका नाम माता पिता के साथ हैं,ओर उनका विवाह हो चुका है, ऐसे परिवारों का नाम पुराने राशन से कटवाकर,नए सिरे से उस परिवार का राशन कार्ड बनाना।
(2) ऐसे किसान जिनका अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नाम नही जुड़ा हुआ,उनका नाम जोड़कर इस योजना से लाभान्वित करवाने,साथ ही ऐसे किसान जिनका बैंक अकाउंट नम्बर गलत होने के कारण राशि का भुगतान नहीं हो रहा,उनके बैंक अकाउंट को सही करवा कर उन्हें इस महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित करवाया जाए। साथ ही ऐसे किसान जिनका पंजीयन बिहार राज्य के अलावे बंगाल,आसाम,पंजाब या अन्य राज्य हो गयी है,उसमें सुधार कर बिहार किया जाए।
(3) ऐसे ग्रामीण जिन्हें अब तक शोचालय निर्माण की राशि प्राप्त नही हुई है,उनके राशि का भुगतान करने।
(4) प्रखण्ड के मिर्जापुर पंचायत व कुसयारी पंचायत में पुलिस चौकी निर्माण की मांग जनहित के मद्देनजर की गई।
वहीं इस दौरान जिला पार्षद निरंजन राय ने कहा कि वर्ष 2022 में मेरे द्वारा किशनगंज पुलिस प्रशासन से 3 पुलिस चौकी की मांग की गई थी,जिसके तहत एक पुलिस चौकी का निर्माण डुबानोचि पंचायत में करवाई गई,इसके लिए सम्पूर्ण क्षेत्र वासियों के तरफ से पुलिस अधीक्षक का दिल की गहराई से धन्यवाद, आशा है कि बहुत जल्द इन दोनों जगह भी पुलिस चौकी का निर्माण करवाया जाएगा।इस दौरान जिला पार्षद निरंजन राय ने पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार की भी खूब तारीफ करते हुए कहा कि, हमारे वर्तमान थाना अध्यक्ष रात के 2 बजे ही कॉल रिसीव करते हैं,ओर बिना भेदभाव सभी लोगों के समस्याओं का समाधान भी करते हैं।
वहीं इस जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्या के समाधान का डीएम sir ने आश्वासन दिया है। https://www.facebook.com/profile.php?id=100088388093999&mibextid=ZbWKwL