Advertisements
Advertisements

केला उत्पादक किसानों के उचित मुआवजे के लिए पूर्व मंत्री ने लिखा पत्र,

प्रदीप शर्मा, DastakToday news : ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत केला के उत्पादक किसानों को भारी नुकसान हुआ है, केला किसानों के नुकसान कों देख बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने जिला पदाधिकारी किशनगंज ज्ञापन के माध्यम से किसानों के मुआवजा दिलाने हेतु जिला पदाधिकारी किशनगंज एवं जिला कृषि पदाधिकारी को पत्र लिखा ।

उन्होंने पत्र के माध्यम से यह कहा की ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत केला उत्पादक कृषकों कैसे को लेकर भूमि में लगे किला का फसल गिर गया है या फिर टूट चुका है केला एक नगदी फसल होने के कारण इनके कृषि कार्य में काफी लागत भी आती है, जबकि क्षेत्र के अधिकांश कृषक कर्ज लेकर ही इस खेती को करते हैं, फसल बर्बाद होने की स्थिति में ऋणी कृषकों सहित सभी कृषक काफी कठिनाई में है, जिसके लिए कृषकों को उचित मुआवजा दिलाया जाय |
तो वही इस मामले में पूर्व में दल्लेगांव पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुख्य संघ अध्यक्ष सोगरा नाहिद व प्रतिनिधि गुलाम हसनैन ने भी संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी एवं उचित मुआवजे की मांग की