Advertisements
Advertisements

श्री संताननंद उच्च विद्यालय के छात्रायों को परीक्षा न दिए जाने पर छात्रों ने विद्यालय से बाहर निकल कर जीटी रोड को घंटे किया जाम।

गया बिहार, संवाददाता:- अशोक शर्मा।



गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दिल्ली कोलकाता नेशनल हाईवे पथ को श्री शतानंद उच्च विद्यालय सुलेबट्टा के छात्राओं ने स्कूल में परीक्षा के दौरान प्रवेश न करने को लेकर आक्रोशित हो गए और जीटी रोड को दो घंटे तक जाम कर दिया। छात्राओं ने प्रभारी प्रधानाध्यापक एहसान अहमद पर आरोप लगाया कि हम लोग जब परीक्षा देने के लिए अपने क्लास में बैठे थे तो क्लास से बाहर कर दिया गया और कहा गया कि तुम लोगों का नाम काट दिया गया है। क्योंकि स्कूल मे 75 प्रतिशत उपस्थित आप लोगों की नहीं है शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आप यहां परीक्षा नहीं दे सकते हैं। छात्राओं ने बताया कि इतना सुनते ही हमलोग क्लास रूम से बाहर हो गए और सर से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने डांट कर भगा दिया। आक्रोशित छात्राओं ने स्कूल के सामने ही नेशनल हाईवे दिल्ली कोलकाता पथ को दो घंटे तक जाम कर दिया।

काफी मशक्कत के बाद जाम को छुड़वाकर स्थानीय पत्रकारों के माध्यम से छात्राओं को स्कूल प्रांगण में लाया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक एहसान अहमद ने बताया कि बच्चों का नाम नही काटा गया है सिर्फ उन्हें निष्कासित की गई है। उन्हें परीक्षा में बैठने से मना किया गया है क्योंकि उनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं है। विभागीय निर्देशानुसार मैंने उन्हें परीक्षा नहीं देने दिया है जिला शिक्षा पदाधिकारी से फोन पर वार्ता होने के बाद बच्चों को बताया गया कि नियमित स्कूल का क्लास करना होगा अंडर यह शर्त मंजूर है तो आप कल से परीक्षा में आ सकते हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक कहते हैं कि जिन बच्चों ने जीटी रोड को जाम किया है उसकी भी सूची तैयार की जा रही है।

Facebook पर आज ही DastakToday news कों follow करें