Advertisements
Advertisements

जिला पार्षद निरंजन राय ने दिल्ली जाकर 8 मंत्रालयों में दिया ज्ञापन , ठाकुरगंज से किशनगंज सड़क चौरिकरण रही मुख्य मांग।

चन्दन झा, DastakToday news : पोठिया प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 के जिला पार्षद निरंजन राय ने मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न मंत्रियों के कार्यालय में क्षेत्र के समस्याओं व अपने मांगो को लेकर कुल 8 मंत्रालयों में आवेदन सौंपा है।कुल 8 मंत्रालयों में दिए गए आवेदन में 5 मुख्य मांग की गई है,जो क्षेत्र के आमजनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।जिला पार्षद निरंजन राय द्वारा गृह मंत्री अमित शाह,व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मंत्रालय में दी गयी आवेदन में सीमाओं से जुड़े बातों को साफ किया गया है,जिसमे कहा गया है

कि पोठिया प्रखंड जहाँ एक ओर पश्चिम बंगाल से जुड़ा हुआ है,तो वहीं पश्चिम बंगाल के मुहाने पर ही बांग्लादेश का बार्डर है।वहीं यह क्षेत्र पड़ोसी देश नेपाल के सीमा से कुछ ही दूरी पर सटा हुआ है।इन तमाम कारणों से पोठिया प्रखंड क्षेत्र सुरक्षा के मामले में काफी संवेदनशील माना जाता है।समय-समय पर इन्ही सीमाओं के रास्ते से देश विरोधी ताकतों के माध्यम से मादक पदार्थ आती रहती है।आवेदन के माध्यम से इन ज्वलनशील समस्याओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया गया कि प्रखंड के पुरंदरपुर स्थित वायु सेना की 06 एकड़ 12 डिसमिल जमीन खाली पड़ी भूभाग पर सीमा सुरक्षा बल या एसएसबी की जवानों का स्थायी रूप से तैनाती कराए जाने की मांग की गयी।बताते चलें कि मंगलवार को गृह मंत्रलाय व केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अलावे सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन जयराम गडकरी,केंद्रीय रेल राज्यमंत्री,
रेल मंत्री,जल संसाधन मंत्री के नाम भी मंत्रालय में आवेदन देकर मुख्य मांग की गई है।जल संसाधन मंत्री को दिए गए आवेदन के माध्यम से प्रखण्ड क्षेत्र में बह रही महानन्दा व डोंक नदी से कटाव की बात को रखते हुए कटावरोधी कार्य करवाने की मांग की गई।साथ ही रेल मंत्रालय में आवेदन देते हुए तैयबपुर रेलवे स्टेशन पर बालूघाट,इंटरसिटी ट्रेन की ठहराव व मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई हैं,वहीं सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय में दी गयी आवेदन में पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर डोंक नदी पर पुल निर्माण एवं के टी टी जी पथ पर पुल का दोहरीकरण करने,किशनगंज से ठाकुरगंज होकर गलगलिया तक सड़क चौड़ीकरण,पोठिया प्रखंड के देवीचोक से सोनापुर पश्चिम बंगाल सीमा तक सड़क निर्माण तथा चौड़ीकरण,के टी जी पथ से पोठिया प्रखंड के तैयबपुर निर्माण से दलुआहाट-लोधाबारी बंगाल सीमा तक सड़क निर्माण की मांग की गई है।