Advertisements
Advertisements

अधिकारों के कटौती के विरोध में पोठिया मुखिया संघ ने मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय प्रांगण में दिया धरना।

चन्दन झा, DastakToday news: मंगलवार को पोठिया प्रखण्ड कार्यालय प्रांगण में प्रखण्ड के 22 पंचायतों के मुखियाओं ने बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के बैनर तले मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष नावेद आलम रॉकी के अध्यक्षता मे सरकार के नीति के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया।बताते चलें कि सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के अधिकारों की कटौती किए जाने के विरोध में प्रखण्ड मुखिया संघ के द्वारा यह धरना प्रदर्शन किया गया।ज्ञात हो कि मुखिया के अधिकारों मे कटौती किए जाने को लेकर सूबे में मुखिया संघ ने 16 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक सभी कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।इधर मुखिया संघ ने अपने 19 सूत्री मांगों को लेकर पूरे जोर-शोर से सरकार के समक्ष अपनी बातों को रख रहें हैं।प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष नावेद आलम रॉकि,कस्वाकलियागंज के मुखिया नेमुल हक,बुधरा मुखिया प्रतिनिधि मुदस्सिर नजर ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत को सविधान के 73 वां संविधान संशोधन के तहत 29 अधिकारों को पूर्णरूपेण ग्राम पंचायत को सौंपा जाए,ग्राम सभा द्वारा चयनित योजनाओं को प्राथमिकता दे,तथा सरकार ग्राम सभा मे अपना हस्तक्षेप बन्द करें,मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना मुखिया को सौंपा जाए,पंचायत सरकार भवन के निर्माण के कार्य का क्रियान्वयन का अधिकार पंचायतों को देने,मुखिया,उप मुखिया व वार्ड सदस्यों के मानदेय मे बढ़ोतरी करते हुए मुखिया के मानदेय 10 हजार प्रतिमाह,उप मुखिया का मानदेय 7 हजार रुपये व वार्ड सदस्य का मानदेय 5 हजार करने,मुखिया का सुरक्षा के लिए आर्म्स का लाइसेंस देने की मांग,मनरेगा,जल-नल योजना,मृत्यु प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में पंचायत को अधिकार दिया जाए सहित कुल 19 मांगो के समर्थन में आज का धरना प्रदर्शन किया गया।पोठिया प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष नावेद आलम ने कहा राज्य मुखिया संघ के निर्णय पर सभी हड़ताल पर हैं।यह हड़ताल अभी जारी रहेगा, लेकिन जो भी जनता मुखिया के पास अपने कार्यों को लेकर मार्गदर्शन के लिए आएंगे उन्हें उचित सलाह एवं परामर्श दिया जाएगा।इस दौरान प्रखंड प्रमुख साद मुबारक़ अली,मुखिया बरियार मरांडी,अबू तौवाब,नइमूल हक़,नवेद आलम उर्फ रॉकी,अब्दुल गनी,अबुल क़ासिम, मरगुब आलम,शमीम अख्तर,धीरज कुमार मुखिया मुदस्स्सीर नजर आदि मौजूद रहें।