सुरक्षा के दृष्टिकोण पोठिया प्रखंड के जिला परिषद सदस्य वायु सेवा की जमीन पर सीमा सुरक्षा बल अथवा SSB की नियुक्ति करने के लिए गृह राज्यमंत्री भारत सरकार कों ज्ञापन सोपा
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में रविवार को जिला पार्षद निरंजन राय ने भाजपा कार्यालय पटना में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से खास मुलाकात कर आवेदन सौंपते हुए क्षेत्र के समस्याओं से अवगत करवाते हुए समस्या समाधान की मांग की है।इस दौरान लिखित आवेदन के माध्यम से मुख्य तीन मांग की गई,जिसमे उचित सुरक्षा के दृष्टिकोण से किशनगंज के पोठिया प्रखण्ड का बिहार-बंगाल सीमा स्थित पुरंदरपुर मे खाली पड़ी वायु सेना की 6 एकड़ 12 डी0 जमीन पर सीमा सुरक्षा बल अथवा एसएसबी जवानों की नियुक्ति एवं केम्प हेतु आवेदन दिया गया।साथ ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को जिला पार्षद निरंजन राय ने बताया कि उक्त क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है,क्योंकि यह क्षेत्र की सीमा से महज कुछ ही दूरी पर नेपाल और बांग्लादेश का सीमा सटा हुआ है।साथ ही जिला पार्षद निरंजन राय द्वारा तैयबपुर रेलवे स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन बनाने एवं ट्रेनों का ठहराव एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग,प्रखंड के कस्वाकलियागंज,फाला,डूबानोचि,मिर्जापुर,बुढ़नई,पंचायत एवं तैयबपुर बाजार,फुलबारी,गोरिहाट,सेठाबारी,पोखरिया,मदनगंज,जागिरगच्छ,होकर बहने वाली डोंक नदी व महानन्दा नदी पर कटाव रोधी बांध निर्माण की मांग की गई है।वहीं लिखित आवेदन प्राप्त होते ही केंद्र गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आस्वाशन देते हुए कहा कि बहुत जल्द समस्या का समाधान होगी,साथ ही आवेदन मिलते ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री द्वारा आवेदन को स्वीकृत करते हुए सम्बंधित विभाग को अग्रसारित किया गया।इस दौरान भाजपा पोठिया के श्याम ठाकुर साथ मे मौजूद रहें।
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में रविवार को जिला पार्षद निरंजन राय ने भाजपा कार्यालय पटना में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से खास मुलाकात कर आवेदन सौंपते हुए क्षेत्र के समस्याओं से अवगत करवाते हुए समस्या समाधान की मांग की है।इस दौरान लिखित आवेदन के माध्यम से मुख्य तीन मांग की गई,जिसमे उचित सुरक्षा के दृष्टिकोण से किशनगंज के पोठिया प्रखण्ड का बिहार-बंगाल सीमा स्थित पुरंदरपुर मे खाली पड़ी वायु सेना की 6 एकड़ 12 डी0 जमीन पर सीमा सुरक्षा बल अथवा एसएसबी जवानों की नियुक्ति एवं केम्प हेतु आवेदन दिया गया।साथ ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को जिला पार्षद निरंजन राय ने बताया कि उक्त क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है,क्योंकि यह क्षेत्र की सीमा से महज कुछ ही दूरी पर नेपाल और बांग्लादेश का सीमा सटा हुआ है।साथ ही जिला पार्षद निरंजन राय द्वारा तैयबपुर रेलवे स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन बनाने एवं ट्रेनों का ठहराव एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग,प्रखंड के कस्वाकलियागंज,फाला,डूबानोचि,मिर्जापुर,बुढ़नई,पंचायत एवं तैयबपुर बाजार,फुलबारी,गोरिहाट,सेठाबारी,पोखरिया,मदनगंज,जागिरगच्छ,होकर बहने वाली डोंक नदी व महानन्दा नदी पर कटाव रोधी बांध निर्माण की मांग की गई है।वहीं लिखित आवेदन प्राप्त होते ही केंद्र गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आस्वाशन देते हुए कहा कि बहुत जल्द समस्या का समाधान होगी,साथ ही आवेदन मिलते ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री द्वारा आवेदन को स्वीकृत करते हुए सम्बंधित विभाग को अग्रसारित किया गया।इस दौरान भाजपा पोठिया के श्याम ठाकुर साथ मे मौजूद रहें।पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में रविवार को जिला पार्षद निरंजन राय ने भाजपा कार्यालय पटना में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से खास मुलाकात कर आवेदन सौंपते हुए क्षेत्र के समस्याओं से अवगत करवाते हुए समस्या समाधान की मांग की है।इस दौरान लिखित आवेदन के माध्यम से मुख्य तीन मांग की गई,जिसमे उचित सुरक्षा के दृष्टिकोण से किशनगंज के पोठिया प्रखण्ड का बिहार-बंगाल सीमा स्थित पुरंदरपुर मे खाली पड़ी वायु सेना की 6 एकड़ 12 डी0 जमीन पर सीमा सुरक्षा बल अथवा एसएसबी जवानों की नियुक्ति एवं केम्प हेतु आवेदन दिया गया।साथ ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को जिला पार्षद निरंजन राय ने बताया कि उक्त क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है,क्योंकि यह क्षेत्र की सीमा से महज कुछ ही दूरी पर नेपाल और बांग्लादेश का सीमा सटा हुआ है।साथ ही जिला पार्षद निरंजन राय द्वारा तैयबपुर रेलवे स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन बनाने एवं ट्रेनों का ठहराव एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग,प्रखंड के कस्वाकलियागंज,फाला,डूबानोचि,मिर्जापुर,बुढ़नई,पंचायत एवं तैयबपुर बाजार,फुलबारी,गोरिहाट,सेठाबारी,पोखरिया,मदनगंज,जागिरगच्छ,होकर बहने वाली डोंक नदी व महानन्दा नदी पर कटाव रोधी बांध निर्माण की मांग की गई है।वहीं लिखित आवेदन प्राप्त होते ही केंद्र गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आस्वाशन देते हुए कहा कि बहुत जल्द समस्या का समाधान होगी,साथ ही आवेदन मिलते ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री द्वारा आवेदन को स्वीकृत करते हुए सम्बंधित विभाग को अग्रसारित किया गया।इस दौरान भाजपा पोठिया के श्याम ठाकुर साथ मे मौजूद रहें।पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में रविवार को जिला पार्षद निरंजन राय ने भाजपा कार्यालय पटना में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से खास मुलाकात कर आवेदन सौंपते हुए क्षेत्र के समस्याओं से अवगत करवाते हुए समस्या समाधान की मांग की है।इस दौरान लिखित आवेदन के माध्यम से मुख्य तीन मांग की गई,जिसमे उचित सुरक्षा के दृष्टिकोण से किशनगंज के पोठिया प्रखण्ड का बिहार-बंगाल सीमा स्थित पुरंदरपुर मे खाली पड़ी वायु सेना की 6 एकड़ 12 डी0 जमीन पर सीमा सुरक्षा बल अथवा एसएसबी जवानों की नियुक्ति एवं केम्प हेतु आवेदन दिया गया।साथ ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को जिला पार्षद निरंजन राय ने बताया कि उक्त क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है,क्योंकि यह क्षेत्र की सीमा से महज कुछ ही दूरी पर नेपाल और बांग्लादेश का सीमा सटा हुआ है।साथ ही जिला पार्षद निरंजन राय द्वारा तैयबपुर रेलवे स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन बनाने एवं ट्रेनों का ठहराव एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग,प्रखंड के कस्वाकलियागंज,फाला,डूबानोचि,मिर्जापुर,बुढ़नई,पंचायत एवं तैयबपुर बाजार,फुलबारी,गोरिहाट,सेठाबारी,पोखरिया,मदनगंज,जागिरगच्छ,होकर बहने वाली डोंक नदी व महानन्दा नदी पर कटाव रोधी बांध निर्माण की मांग की गई है।वहीं लिखित आवेदन प्राप्त होते ही केंद्र गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आस्वाशन देते हुए कहा कि बहुत जल्द समस्या का समाधान होगी,साथ ही आवेदन मिलते ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री द्वारा आवेदन को स्वीकृत करते हुए सम्बंधित विभाग को अग्रसारित किया गया।इस दौरान भाजपा पोठिया के श्याम ठाकुर साथ मे मौजूद रहें।पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में रविवार को जिला पार्षद निरंजन राय ने भाजपा कार्यालय पटना में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से खास मुलाकात कर आवेदन सौंपते हुए क्षेत्र के समस्याओं से अवगत करवाते हुए समस्या समाधान की मांग की है।इस दौरान लिखित आवेदन के माध्यम से मुख्य तीन मांग की गई,जिसमे उचित सुरक्षा के दृष्टिकोण से किशनगंज के पोठिया प्रखण्ड का बिहार-बंगाल सीमा स्थित पुरंदरपुर मे खाली पड़ी वायु सेना की 6 एकड़ 12 डी0 जमीन पर सीमा सुरक्षा बल अथवा एसएसबी जवानों की नियुक्ति एवं केम्प हेतु आवेदन दिया गया।साथ ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को जिला पार्षद निरंजन राय ने बताया कि उक्त क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है,क्योंकि यह क्षेत्र की सीमा से महज कुछ ही दूरी पर नेपाल और बांग्लादेश का सीमा सटा हुआ है।साथ ही जिला पार्षद निरंजन राय द्वारा तैयबपुर रेलवे स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन बनाने एवं ट्रेनों का ठहराव एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग,प्रखंड के कस्वाकलियागंज,फाला,डूबानोचि,मिर्जापुर,बुढ़नई,पंचायत एवं तैयबपुर बाजार,फुलबारी,गोरिहाट,सेठाबारी,पोखरिया,मदनगंज,जागिरगच्छ,होकर बहने वाली डोंक नदी व महानन्दा नदी पर कटाव रोधी बांध निर्माण की मांग की गई है।वहीं लिखित आवेदन प्राप्त होते ही केंद्र गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आस्वाशन देते हुए कहा कि बहुत जल्द समस्या का समाधान होगी,साथ ही आवेदन मिलते ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री द्वारा आवेदन को स्वीकृत करते हुए सम्बंधित विभाग को अग्रसारित किया गया।इस दौरान भाजपा पोठिया के श्याम ठाकुर साथ मे मौजूद