ठाकुरगंज, किशनगंज
अररिया के रानीगंज में पत्रकार बिमल यादव की हत्या से आक्रोशित युवा पत्रकारों ने शनिवार 19 अगस्त 2023 को आक्रोश मार्च निकालकर अपना शांतिपूर्ण विरोध जताया। वही इस दौरान पत्रकारों की मांग थी कि दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, आश्रितो को मुआवजा, पत्रकारों को सस्त्रों का लाइसेंस और पत्रकारों का एक करोड़ का बीमा कराया जाए। प्रखंड के सभी युवा पत्रकारो ने नगर के भातढाला पार्क के बाहर से पैदल मार्च करते हुए डीडीसी मार्केट तक जमकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान सभी पत्रकारों ने काला बिल्ला, एवं हाथो में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा पत्रकार ने कहा अररिया हो या बेगूसराय में जो घटनाएं हुई है वो पुलिस के नाकामियों को दर्शाता है, और पत्रकारों की हत्या के बाद भी उनके परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा भी नहीं कर रही सरकार। इसलिए हमलोगों को सुरक्षा की गारंटी चाहिए। साथ ही आक्रोशित पत्रकारों ने सरकार से पीड़ित परिवार से एक सरकारी नौकरी देने की मांग की।
इस दौरान युवा पत्रकार में प्रदीप शर्मा, रोहित अग्रवाल, प्रिंस खान सूरजपुरी , असरारुल हक़, मोहम्मद चाँद, अब्दुल जब्बार सहित कई युवा पत्रकार मौजूद रहे l