प्रदीप शर्मा, DastakToday news
मुखिया 16 से जाएँगे हड़ताल पर। पंचायत के सरकारी कार्य हो सकते है वाधित ठाकुरगंज प्रखंड में मुखिया संघ के अध्यक्ष सोगरा नाहिद की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर मुखिया संघ की बैठक रखी गई, बैठक में आगामी 16 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक केंद्र व राज्य सरकार के फैसले के विरुद्ध धरना करने का फैसला लिया गया,
बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए विभिन्न मांगो को लेकर 16 से 31 अगस्त तक प्रथम चरण में हड़ताल और कार्यों का वहिष्कार करने जा रहे है । जानकारी के मुताबिक हड़ताल के दौरान पंचायतों में काम काज ठप हो सकती है, दिन सोमवार की मुखिया संघ की बैठक में मुख्यरूप से सोगरा नाहिद,मुखिया दल्लेगांव, निखत प्रवीण, मुखिया पटेशरी, मीरा देवी मुखिया भातगांव, मो. इकरामूल हक़, मुखिया बंदरझुला, सुंदरी देवी, मुखिया बरचौन्दी, आदि मुखियाओ ने अपनी मांगे रखी