Advertisements
Advertisements

240 करोड़ की लागत से बनेगा 280 एकड़ में फैला रानीगंज, अररिया जू. राज्य से मिली अनुमति

DastakToday :- पटना से बड़ा होगा अररिया का चिड़ियाघर, जी है पटना के राजीव गाँधी जू. से ज्यादा भूमि क्षेत्र में फैला होगा अररिया जिले के रानीगंज का चिड़ियाघर,

अररिया जिले के रानीगंज क्षेत्र में 280 एकड़ जमीन से भी अधिक क्षेत्र पर करीब 240 करोड़ की लागत से चिड़ियाघर के निर्माण के लिए राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है।


* क्या होगा खास : रानीगंज चिड़ियाघर घूमने आने वालो के लिए 10 किलोमीटर का ट्रैक भी बनाया जाएगा। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारी की माने तो रानीगंज चिड़ियाघर के विकास के लिए DPR तैयार कर दिल्ली मुख्यालय स्थित सेन्ट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) को भेज दिया गया था। सीजेडए की ओर से डीपीआर को संशोधित करने कों कहा गया है।
जिसे अधिकारियो की देख रेख में संसोधन कर ऐसी माह सीजेडए को संशोधित डीपीआर इसी भेजा जाएगा। जू. निर्माण पर करीब 190 करोड़ की लागत आनी थी, पर डीपीआर में संशोधन के बाद निर्माण पर करीब 240 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। अगर सीजेडए ने संशोधित डीपीआर को इसी माह स्वीकृति दे दी तो अगले महीने से काम शुरू हो सकती हैं । अररिया के रानीगंज में करीब 289 एकड़ में जंगल फैला हुआ है, करीब 2.5 एकड़ में तालाब है, तो वही तालाब के चारों तरफ जंगल है। तालाब के बीच में दो टापू भी है। चिड़ियाघर निर्माण के बाद तालाब में पर्यटकों को बोटिंग की सुविधा मिलेगी। जू बनाने के लिए रानीगंज वृक्ष वाटिका की बाउंड्री कर दी गई है। दो गेट का निर्माण किया गया है। जबकि वाटिका में अभी हिरण है। वाटिका के बीचों बीच स्थित तालाब में हर साल सर्दी के माैसम में दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, नेपाल आदि देशों से पक्षी भी आते हैं।

* इलाज के लिए बनेंगे अस्पताल :

पहले वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में घायल या बीमार बाघ को बेहतर इलाज के लिए सीधे पटना जू रेफर किया जाता है। ऐसे में बेतिया से पटना करीब 350 किमी दूरी तय करनी पड़ती है। लेकिन अब घायल या बीमार जानवरों जैसे बाघ, शेर, भालू, तेंदुआ के इलाज के लिए रानीगंज में बिहार का दूसरा बड़ा एनिमल अस्पताल बनाया जाएगा। यह दों मंजिला होगा, इस दो मंजिले अस्पताल का निर्माण 4 एकड़ जमीन पर होगा। अस्पताल में अत्याधुनिक व्यवस्था होंगी। यहाँ तक की जानवरों का अल्ट्रासाउंड भी होगा । एक्सरे मशीन भी रखी जाएगी। जानवरों की सर्जरी भी की जाएगी । एक्सपर्ट डॉक्टर होंगे,

DastakToday App कों download करने के लिए निचे ???????????????? क्लिक करें ????????????

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.dastaktoday

Facebook ????????????

https://www.facebook.com/profile.php?id=100088388093999&mibextid=ZbWKwL