प्रदीप शर्मा, बिहार (DastakToday news) : देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई, जिसमे पहले फेज में 508 स्टेशन शामिल है,
जिसकी अनुमानत : लागत 24,470 करोड़ रुपय से अधिकारी आएगी, जिसमे महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा बिहार राज्य के 96 रेलवे स्टेशन के विकास की परिकल्पना रखी जाएगी, N.F रेल के कटिहार मंडल के डीआरएम ने बताया कि 06 अगस्त 2023 कों ‘ अमृत भारत स्टेशन योजना ‘ के तहत कटिहार रेल मंडल में नौ स्टेशनों का पुनर्विकास का शिलान्यास छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा होना है।
जिसमें किशनगंज, बारसोई, ठाकुरगंज , दलखोला, जलपाईगुडी, अलुवाबारी रोड, कालियागंज, हल्दीबाड़ी एवं समसी स्टेशन शामिल है।
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें ????