प्रदीप शर्मा, DastakToday news
ठाकुरगंज नगर कों मिलेगा जल्द तृतीय तल का आधुनिक बाजार, बोर्ड की बैठक में लगी मोहर
नगर के आमजनों पर बढ़ेगा टेक्स का भार, बढ़ेगी होल्डिंग टेक्स की शुल्क
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल नगर की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न, बैठक में न. प. कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, नगर उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला देवी के साथ साथ वार्डो के वार्ड पार्षद मौजूद रहे, जिसमे कुल 10 बिन्दुओं पर मोहर लगी,
01. नेताजी सुभाष चंद्र मार्केट ( DDC मार्केट ) की कायाकल्प करते हुए तृतीय तल का आधुनिक बाजार बनाया जायेगा,
02. हाईमास्टर लाइट की मरमत के साथ कुल 600 नए स्ट्रीट लाइट लगाए जायेंगे
03. ठाकुरगंज नगर कों अतिक्रमण मुक्त कराने के दिशा की ओर काम किया जायेगा, जिसके लिए यातायात सुलभ बनाने के लिए यातायात प्रहरी की व्यवस्था की निजी सुरक्षा एजेंसी कों दिया जायेगा,
04. नगर के आंतरिक संसाधन कों मजबूत करने व विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए होल्डिंग टेक्स व ट्रेड लइसेंस शुल्क में बढ़ोतरी की जाएगी
05. नगर क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर पेशाब घर व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाएगी
06. राजस्व हॉट को नियमित वजह के रूप में निर्माण कराया जायेगा
07. छोटे गलियों में सफाई करने के लिए सेक्सन मशीन व जेसीबी की खरीदारी की जाए
08. ट्रेड लाइसेंस व होल्डिंग टेक्स कों ऑनलाइन पद्धति से भुगतान कराने पर चर्चा हुई,
09. शहर में जल निकासी के लिए बड़े ड्रेन नाला बनाने पर चर्चा,
10. सार्वजनिक समारोह एवं विवाह भवन के रूप में वार्ड 06 में सम्राट अशोक भवन बनाने पर चर्चा