Advertisements
Advertisements

3 दिवसीय कार्यक्रम में लोगों को किया जाएगा जागरूक, 10 अगस्त को करेंगे संसद का घेराव: NFREU

संवाददाता :- प्रदीप शर्मा, बिहार  : रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन ने निकाला पेंशन अधिकार रथ यात्रा:

मंडल सचिव रूपेश कुमार ने बताया कि, इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य रेलकर्मियों में न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ जागरूकता लाना है। ताकि सभी रेलकर्मियों का जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल किया जा सके। उन्होंने बताया कि 2004 के बाद जिनकी नियुक्ति रेल में हुई है उनके ऊपर नेशनल पेंशन स्कीम को सरकार के द्वारा थोपा गया है।

लोगों को किया जाएगा जागरूक

NFREU के महा मंत्री मुनिंद्रा सैकिया के नेतृत्व में संगठन विभिन्न तरीकों से NPS का विरोध वर्तमान सरकार के समक्ष करने का कार्य कर रहे । परंतु सरकार के द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। इसलिए ये पेंशन अधिकार रथ यात्रा पूरे कटिहार मंडल के सभी रेल स्टेशन में भ्रमण करते हुए 3 दिवसीय कार्यक्रम करने के बाद 10 अगस्त को संसद घेराव करने के बाद ही समाप्त होगी।



जिसके अंतर्गत यह यात्रा कटिहार से पूर्णियां, दलखोला, किशनगंज, ठाकुरगंज, सिलीगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, हरिशचंद्रपुर, मालदा, समसी, बारसोई, सोनौली, सालमारी होते हुए पुनः कटिहार वापस होगी।

मिडिया से बात करते हुए यूनियन के नेता ने कहां अगर पुरानी पेंशन केंद्रीय कर्मचारियों को देने से भारत की अर्थव्यवस्था चरमराती है तो राजनेता सांसद, विधायक अपनी पेंशन जो की कई वर्षों से ले रहे हैं, वो पेंशन क्यों नहीं छोड़ रहे हैं।,

यह न्यू पेंसन योजना रेलवे कर्मचारिओं के लिए एक अभिशाप हैं, वही उन्होने कहां रेल कर्मी अपने निजी छुट्टी, और निजी खर्च पर दिल्ली जा कर संसद भवन का घेराव करेंगे, अगर वर्तमान सरकार हमारी बात नहीं सुनते हैं तो उग्र आंदोलन करने पर विवस होना होगा,