
प्रदीप शर्मा, DastakToday news
दिन शुक्रवार को ठाकुरगंज भातढाला पार्क सप्ताहिक बंद किया जायेगा, जिसके लिए आदेश जारी की गई, कहते कि यहां पर अज्ञातवास के वक्त पांडव आकर कुछ वक्त बिताए थे, ऐतिहासिक पार्क में बिहार का महापर्व छठ महापर्व मनाया जाता है,
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वपूर्ण योजना जल जीवन हरियाली के तहत विकसित कर दिया गया , जो अब इस पूरे इलाके में एक खूबसूरत पार्क बन चुका है, जहां वन विभाग को लाखों का राजस्व प्राप्त हो रहा, जिसे वन विभाग के वन प्रमंडल अररिया की ओर से दिन शुक्रवार को सप्ताहिक छुट्टी के रूप में बंद करने का निर्णय लिया गया, यह जानकारी वन पदाधिकारी रोहित कुमार के द्वारा दी गई,
