Advertisements
Advertisements

लाखों की लागत से बना स्वामी विवेकानंद मार्केट, अस्थाई को मिला सहारा


दुकान बनने के बाद नगर अध्यक्ष की नगर में हो रही चर्चा

क्या दुकान बन जाने से मिल जाएगी जाम से राहत

या फिर पूर्व की भांति अत्रि तक लगाए जाएंगे, दुकाने,

नेता बोले फल मार्केट बनने के बाद भी अब तक नहीं लग पाया दुकान


दुकानों के सुभारम्भ से पूर्व क्यों नेता बोल गए पैसे की बात


अगर आप ठाकुरगंज नगर से गुजरे होंगे तो अक्सर आपको जाम की समस्याओ का सामना करना परा होगा, अब जल्द ही जाम से मिलेगी निजात, बता दे की कुछ महीने पूर्व ही बोर्ड की बैठक में नगर अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह, उपाध्यक्ष उर्मिला देवी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान एवं बैठक में शामिल सभी वार्ड पार्षद के सहमति से पारित प्रस्ताव के अनुसार ठाकुरगंज बस पराव में अस्थायी दुकानदारों को उनका हक़ दिलाने का निर्णय लिया गया, जिससे ठाकुरगंज को जाम मुक्त बनाया जा सके साथ ही सभी को स्थायी दुकान बना कर दिया जा सके, प्रस्ताव पास होने के बाद सभी दुकानदारों से भी पूछा गया सभी ने इस निर्णय का स्वागत किया, हलाकि इस बीच पैसे की मांग की भी बाते सामने आने लगी जिसकी कोई आधिकारिक पुस्टि नहीं हो पाई, और हमारा चैंनल भी नहीं करता, बिरोधी दलों के द्वारा इस मामले को काफ़ी दुल भी दिया गया, इसी बीच सरकार की आलोचनाएँ होने लगी, फिर भी इन सब को दरकिनार करते हुए ठाकुरगंज नगर की नई सरकार ने अस्थायी दुकानदारों को स्थायी रूप से दुकान बना कर दिया, जिसका आज सुभारम्भ किया गया, हलाकि सुभारम्भ के पूर्व भी ईसारो ही इसारो में एक नेता ने पैसे की बात सामने ला ही दिए, जिससे माहौल गरमा गई हालाकी इन सब के बाद भी लाखों की लागत से निर्मित स्वामी विवेकानंद मार्केट में बने दुकानों का सुभारम्भ हुआ और सभी में मिठाईया भी बाटी गई, इस मौके पर ठाकुरगंज नगर के नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण सिन्हा, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, पूर्व विधायक नौसाद आलम, देवकी अग्रवाल, RJD नेता मुस्ताक आलम, भाजपा नेता राजेश करनानी, एवं सैकड़ों की संख्या में नगर वासी मौजूद थे