पौआखाली पंचायत से बन चुका है नगर पंचायत, शहरीकरण की ओर बढ़ रहा बिहार
ठाकुरगंज प्रखंड को मिला दो नगर पंचायत,
पौआखाली, ठाकुरगंज, प्रदीप शर्मा :-
दिन मंगलवार को नवगठित नगर पंचायत पौआखाली में राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के द्वारा नवगठित पौआखाली नगर पंचायतों चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों को नगर पंचायत भवन पौआखाली में वरीय उप समाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी अभिनय भास्कर, अंचल अधिकारी ठाकुरगंज, ओम प्रकाश भगत, कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान के मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह आयोजन कराया गया,
तो वही मुख्य पार्षद के रूप में फौजिया तरन्नुम, उप मुख्य पार्षद ग्रुप में नौसेबा खातून, एवं विभिन्न वार्डों से कुल 11 वार्ड पार्षद चुने गए, जिसे जिला परिवहन पदाधिकारी ने गोपनीयता की शपथ दिलाई, वहीं इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ों की संख्या में नगरवासी शामिल हुए,
जिसके बाद मुख्य पार्षद ने अपने भाषण के दौरान नवगठित नगर पंचायत के विकास कार्यों की बात कही, बता दें कि यह नगर पंचायत बिहार सरकार के नवगठित नगर पंचायत में से एक है जो कि ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आता है,
यहां पुलिस थाना, बड़ा बाजार व मंडी अवस्थित है। एनएच-327ई यहां से होकर गुजरती है साथ ही नए अररिया-गलगलिया रेल परियोजना के तहत पौआखाली में स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है।
नगर पंचायत बन जाने से अब यहां पार्क, सामुदायिक भवन, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम, मशीनों के माध्यम से साफ-सफाई सहित भारत सरकार की योजनाओं का लाभ यहां रहने वाली बड़ी आबादी को मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
इससे शहर में आधारभूत संरचना एवं विकास को गति मिलेगा। इसके साथ साथ सरकार से विकास कार्यों के लिए राशि मिलेगी।