प्रदीप शर्मा, DastakToday

किशनगंज नगर परिषद होल्डिंग टैक्स संशोधन समिति की बैठक नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत परवीन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।।
आज दिन बृहस्पतिवार को बैठक में मौजूद समिति सदस्य कलीमुद्दीन, सुशांत गोप, मनीष जालान, रंजीत रामदास ने नगर परिषद टैक्स दरोगा एवं राजस्व वसूली से संबंधित कर्मियों के साथ समीक्षा की गई ।।
बैठक में कर्मियों के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2008 के तत्कालीन बोर्ड के द्वारा शहर में क्षेत्रफल के हिसाब से टैक्स की वर्गीकरण प्रधान सड़क, मुख्य सड़क एवं सहायक सड़क को चिन्हित कर राशि तय की गई थी,l
जो सरकार के द्वारा 2009 में अनुमोदित कर राशि वसूली जाने की आदेश दी गई थी l परंतु क्षेत्रफल के हिसाब से राशि वसूली का कार्य 2014 से निर्धारित शुल्क के निमित्त लिया गया है एवं सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक 5 वर्ष में 15% की राशि होल्डिंग टैक्स में वृद्धि कर लिया जाना है । परंतु पूर्व के बोर्ड के सदस्यों के द्वारा वृद्धि दर को तत्काल के लिए रोका गया था एवं पूर्व के राशि की वसूली जा रही है।
समिति सदस्यों ने बिहार सरकार के सभी नगर परिषद क्षेत्रों की होल्डिंग की सूची अगली बैठक में मंगाकर इसकी समीक्षा करेंगे।