प्रदीप शर्मा, DastakToday, news
ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय की काटी गई बिजली , 1 करोड़ 71 लाख रूपए का बिल था बकाया ।
ठाकुरगंज नगर पंचायत प्रशासनिक भवन की बिजली काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि करीब 1 करोड़ 71 लाख का बिल बकाया हो जाने से नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन का ही कनेक्शन काट दिया गया, हाल यह रहा कि जनरेटर के सहारे नगर प्रशासन भवन का कार्य चला,
जब इस संदर्भ में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया, इन संदर्भ में जब विभाग के माध्यम से नगर क्षेत्र के विधुत विभाग के कनीय अभियंता से बात की गई तो उन्होंने कहा, बकाया के वजह से विधुत कनेक्शन काटी गई है । कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ठाकुरगंज राजेश पासवान ने दूरभाष के माध्यम से बताया की नोटिस जिस दिन मिला उसी दिन कनेक्शन काट दिया गया, बकाया राशि जमा करने का समय नहीं दिया गया
जबकि इस संदर्भ में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्री कृष्ण सिंह का कहना है कि विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने उन्हें दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी कि नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन का कनेक्शन काट दिया गया है विद्युत बिल काफी बकाया हो चुका था, मुख्य पार्षद ने यहां तक कहा कि कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि विद्युत का बकाया बिल करीब एक करोड़ 71 लाख का हो चुका है नगर में लगे स्ट्रीट लाइट एवं विभिन्न स्थानों पर जल नल योजना में उपयोग किए जाने वाले मोटर चलने के कारण काफी दिनों से विद्युत का बिल बकाया है ।
खेर जो हो पर लग तो रहा है यह बकाया का मामला नहीं बल्कि दों विभाग के अधिकारियो के बीच के वर्चस्व का मामला है, जिस वजह से नगर के आम जन के साथ नगर के कर्मी को भी परेशानी हो रही। बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काटे जाने का मामला पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है ।