ठाकुरगंज :- कई वर्षों से जमीन पर दखल नहीं मिलने से परेशान होकर दिन बृहस्पतिवार को करीब एक दर्जन परिवार पहुंचे जिसमे गोलापी सोरेन, मंजू देवी, फूलमानी मुर्मूर, मदन मुर्मूर, मदबाती देवी, चूरका हसदा, पंचू ऋषि, सुब्हान बास्की, बीरेंद्र ऋषिदेव आदि थे,
अंचल कार्यालय ठाकुरगंज, इस दौरान जहां उन्होंने अंचल कार्यालय पहुंचकर लेखापाल शाहबाज आलम को अंचल अधिकारी के नाम एक आवेदन सौंपा जिसमें उन्होंने तातपोआ पंचायती, झिरनगछ पंचायत अंतर्गत बंदोबस्ती वाली जमीन पर दखल दिलाने एवं सरकारी अमित द्वारा मापी कराने संबंधित ज्ञापन सौंपा,
वही इस मामले में अनुसूचित जनजाति के जिला महासचिव का कहना है कि ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत के अनुसूचित जाती के लोगो को 1988 से जो भी बंदोबस्ती मिला हैं उसका अब तक दखल नहीं मिला, भू- माफियाओं ने कब्ज़ा किया हैं जिसे मुक्त कर दखल दिया जाय,
इस मामले में लोजपा नेता किशन बाबू पासवान ने भी का यह मामला बिहार में कई जगह दिखा जा रहा है जहां पर भू माफियाओं द्वारा गरीबों का जमीन हड़प लिया जाता है इन गरीबों को भी इनका हक दिलाने के लिए उच्च अधिकारी से बात की जाएगी
वही जब इस मामले में संबंधित लेखापाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है जिस पर उच्च अधिकारी को अवगत करा कर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी