प्रदीप शर्मा, DastakToday, news

आरबीआई के निदेशानुसार वित्तीय साक्षरता सप्ताह दिनांक 13 फरवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है। बैंको के स्तर से आम जन में फाइनेंशियल जानकारी प्रदान करने हेतु व्यापक प्रचार- प्रसार करवाया जाता है।
इसी कड़ी में समाहरणालय परिसर से भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्रायोजित जागरूकता रथ को डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। डीएम ने वित्तीय साक्षरता सुदूरवर्ती क्षेत्र तक पहुंचाने हेतु एसबीआई प्रतिनिधि को निर्देश दिया है और लोगो से आग्रह किया है कि बैंकिंग फ्रॉड समेत अन्य साइबर क्राइम के प्रति सजग और सतर्क रहें। वित्तीय साक्षरता सप्ताह में जागरूकता अभियान का लाभ अवश्य उठाएं।
बता दें कि जागरूकता रथ जिला के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण कर बैंकिंग संबंधित वित्तीय साक्षरता प्रदान करेगी।
वित्तीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत जागरूकता रथ को रवाना करते समय एडीएम अनुज कुमार,डीपीआरओ श्वेतांक लाल, एलडीएम इंदु शेखर ,विवेकानंद समेत अन्य पदाधिकारी,बैंकर्स उपस्थित रहे।

