Advertisements
Advertisements

लंबे समय से बिजली की समस्या से जूझ रहे ठाकुरगंज के लोगों को मिलेगी राहत,

जमीन सीमांकन के लिए नक्शा देखते अधिकारी

प्रदीप शर्मा, DastakToday, news

लंबे समय से बिजली की समस्या से जूझ रहे ठाकुरगंज के लोगों को मिलेगी राहत,





किशनगंज जिले के ठाकुरगंज नगर पंचायत के करीब पावर ग्रिड निर्माण के लिए नए सिरे से टेंडर निकाली गई थी, जिसकी निविदा फाइनल होने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर तय की गई थी
यह पावर ग्रिड प्रखंड के चूरली पंचायत के गोथरा मौजा में 220/132-33 पावर ग्रिड निर्माण के लिए 18.59 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया

काल्पनिक तस्वीर
पावर ग्रिड की जमीन की नापी करते अमी



ठाकुरगंज ग्रिड का टेंडर करीब 150 करोड़ का बताया जा रहा है, जो श्यामा पावर निर्माण कंपनी के नाम दिया गया अब कंपनी जल्द ही ठाकुरगंज में पावरग्रिड निर्माण का कार्य करेगी,
जिसके लिए आज राजकीय पावर ग्रिड की ओर से जमीन सीमांकन के लिए पूर्णिया ट्रांसमिशन डिविजन के कार्यपालक अभियंता मासूम रजा, रवि रंजन कार्यपालक अभियंता सिविल, मेनाक गुप्ता सहायक अभियंता, निशांत नवीन कनिया अभियंता, अखिलेश यादव कनीय अभियंता एवं राजस्व एवं भूमि विभाग के और से अमीन एवं कर्मी मौके पर मौजूद देखें

बिजली कंपनी को लगभग 2.5 से 3 करोड़ का राजस्व देने वाला ठाकुरगंज स.ब. पावर स्टेशन में ग्रिड बनने से उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिलने का सपना तो पूरा होगा ही साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी। यह पावर ग्रिड 18.59 एकड़ में फैला जिले का दूसरा पावर ग्रिड होगा जबकि पहले करीब 60 किलोमीटर की दूरी से किशनगंज पावर ग्रिड से पावर सप्लाई दी जाती थी जिसके कारण कई बार पावर कट की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, उम्मीद ऐसी भी लगाई जा रही है कि इस पावर गेट से जिले के कई प्रखंडों को लाभ मिल सकता है
ठाकुरगंज के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार उद्योग धंधे लग रहे हैं, लो वोल्टेज की समस्या एवं पावर कट की समस्या के कारण इस क्षेत्र में बड़ी कंपनियां आने से डरती है, पावर ग्रिड बन जाने से बड़ी कंपनियों को पावर सप्लाई समय पर मिल पायेगी, जिससे क्षेत्र में बड़े कंपनियां अपने उद्योग धंधों को बढ़ावा दे पाएगी और रोजगार बढ़ेगा, उद्योग धंधों को भी बढ़ावा मिलेगा।

ठाकुरगंज नगर में स्थित एकमात्र चावल पैकेजिंग निर्माण कंपनी


यही नहीं छोटे-मोटे स्टार्टअप को भी बल मिलेगा, साथ ही किसानों को पावर कट की समस्या से निजात मिलेगी



क्या कहना हैं स्थानीय निवासियों का,

ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने पावर ग्रिड बनने से खुशी जाहिर की

पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल फाइल फोटो

तो वही ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा इसके लिए लंबे समय से करता आ रहा था संघर्ष

मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल

उद्योगपति दिलीप जैन ने कहा ठाकुरगंज नगर में पिछले कई वर्षों से चावल उद्योग की फैक्ट्री चलाता आ रहा हूं बिजली की समस्या कई वर्षों से झेल रहा पावर ग्रिड बन जाने से बिजली की समस्या से मिलेगी निजात

नॉर्थ बिहार राइस मिल के संचालक दिलीप जैन

समाजसेवी कन्हैया लाल महतो ने भी खुशी जाहिर करते हुए पावर ग्रिड का स्वागत किया

कन्हैया लाल महतो

भाजपा नेता ने भी खुशी जाहिर करते हुए का स्वागत किया

राजेश करनानी

वही युवाओं में भी पावर ग्रिड निर्माण की खबर सुनकर खुशी देखी गई

संदीप शर्मा
जनश्रुति
अमरजीत चौधरी
खुशी ट्रेडर्स ठाकुरगंज के प्रोपराइटर संजीव साह
हमारे चैनल को ज्ञापन देकर सहयोग प्रदान करें 9304329966