प्रदीप कुमार शर्मा, DastakToday, News
भारतीय जनता पार्टी, किशनगंज के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, ने कहा,,
भारत के इतिहास में पहली बार सभी वर्गों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पांचवी वार बजट पेश के दौरान
सभी वर्गों के लिए अति महत्वपूर्ण योजनाएं लाई गई::
जिसमें मूलतः युवा,, कृषक,, महिला वर्ग,, बुजुर्ग,, मध्यम वर्गीय परिवार,,, सरकारी कर्मचारी,,, उद्यमी,,,, शिक्षा जगत के लिए कई महत्वपूर्ण बजट में रखी गई।।
1 सबसे महत्वपूर्ण आय सीमा में 5 से बढ़ाकर 7 लाख तक के वार्षिक आय पर छूट दी गई ।।
साथ ही साथ उन्होंने विभिन्न योजनाएं भी गिनाई
2 वही युवाओं के लिए 45 लाख करोड़ कि डायरेक्ट टारंसफर भत्ता 3 साल तक।।
3 157 ने मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजेस
4 38800 शिक्षकों की नियुक्ति
5 महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत योजना दो लाख की जमा राशि पर 7:5 प्रतिशत ब्याज दर
6 प्रधानमंत्री आवास योजना में 75000 करोड़ की राशि यानी 66% बजट में विधि
7 वही 10 हजार करोड़ शहरी विकास के लिए
8 कृषि क्षेत्र में 2000000 करोड़ की राशि
9 रेलवे के लिए 2. 4 लाख करोड़ तथा एक सौ नई योजनाएं
10 75 लाख तक कमाने वाले पर प्रोफेशनल टैक्स में छूट
11 50 ने एयरपोर्ट एवं जलमार्ग का विकास
12 राष्ट्रीय डेटा नीति को मंजूरी
13 सरकारी पहचान पत्र में पैन कार्ड नियमित
14 आदिवासियों के लिए 75000 करोड़ अतिरिक्त राशि, वही आदिवासियों के लिए नए ट्रेवल स्कूल की व्यवस्था।।
आज का यह बजट समावेशी विकास,
*बुनियादी ढांचा और निवेश, अंतिम मील तक पहुंचना,
*हरित विकास,
*युवाओं और वित्तीय क्षेत्र में विकास के नए अवसर,
*क्षमताओं का उजागर,
*आर्थिक उद्योग में नहीं प्रगति
भारतीय जनता पार्टी किशनगंज के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप का मानना है कि
माननीय मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब के प्रयास
से भारत विश्व गुरु की ओर अग्रणी भूमिका निभाते हुए नए आर्थिक युग की ओर बढ़ता कदम इस बार का बजट सिद्ध हुआ है