Advertisements
Advertisements

भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने आम बजट का किया स्वागत

प्रदीप शर्मा, DastakToday, news


ठाकुरगंज विधानसभा अंतर्गत भाजपा नगर के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को किसान, मजदुर, गरीब आदमी के लिए लाभकारी बजट पेश करने के लिए बधाई शुभकामना दिया है। वहीं युवा नेता भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने 2023 आम बजट का स्वागत करते हुए कहाँ कि सुनहरे भारत का भविष्य है यह बजट, युवाओं, महिलाओं, सरकारी कर्मचारी, माध्यम वर्गीय परिवार जनों के लिए खुशियों भरा बजट है, विश्वकर्मा कौशल योजना के अन्तर्गत कामगारों को पलंबर मिस्त्री, राज मिस्त्री, कारपेंटर , शिल्पकार को साइकिल, औजार खरीदने के लिए एक मुस्त राशी, बेटी की शादी के लिए पचास हज़ार रुपए की राशी बैंक खाता के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है आत्म निर्भर भारत की पहचान के सपने को साकार किया है, अमृत काल का पहला बजट जन जन के लिए लाभकारी हैं अगले एक साल तक 80 करोड गरीब आदमी को मुफ्त राशन दिया जायेगा अब बुजुर्ग बचत खाते में 15 लाख के बजाय 30 लाख तक जमा कर सकते हैं, टैक्स 7 लाख तक फ्री कर दिया है कारोबारी को भी बजट में राहत मिलेंगी प्रति व्यक्ति आय दो गुनी हुई है रोजगार भी बढ़ा है, ई पी एफ में बढ़ोतरी हुई है जिनको अबतक घर नही मिला है उनके सपने भी साकार होंगे। इस बजट से बेरोजगार युवाओं महिलाओं को रोजगार मिलेगा देश में विकास कार्य में तेजी आयेगी, किसान सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये दिए गए: चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11.7 करोड़ परिवारों को मिले शौचालय, एग्री स्टार्टअप्स खोलने के लिए कृषि वर्घक निधि स्थापित की जाएगी, 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे, 2047 तक सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लिए शुरू होगा मिशन, 2516 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पीएसीएस के कंप्यूटरण का काम शुरू, अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्ट संस्थान खोले जाएंगें, अगले 3 साल में एकलव्य स्कूलों को मिलेंगे 38,800 शिक्षक और स्टाफ, पीएम आवास योजना के खर्च में 66 प्रतिशत को होगा इजाफा होगा, किशनगंज ठाकुरगंज विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बजट का जोरदार स्वागत किया है ।