Advertisements
Advertisements

टीसीसी द्वारा आयोजित ठाकुरगंज टी ट्वेंटी चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का हुआ भव्य शुभारंभ।

टीसीसी द्वारा आयोजित ठाकुरगंज टी ट्वेंटी चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का हुआ भव्य शुभारंभ।राकेश एकादश 65 रन से मैच जीता व मैनऑफ द मेच मो जाकिर बने

मुख्य अतिथि किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक़ मैगनू व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने किया उद्धघाटन।
ठाकुरगंज (किशनगंज) ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसियन द्वारा गाँधी मैदान में ठाकुरगंज टी ट्वेंटी चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित टूर्नामेंट को क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतों की अध्यक्षता
में भव्य स्तर पर उद्धघाटन किया गया।टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि किशनगंज आरक्षी अधीक्षक डॉ इनामुल हक मैगनू व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल समाज सेवी मुश्ताक आलम नपं ठाकुरगंज उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा कुमार सिन्हा डॉ आसिफ़ सईद ने फीता व केक काटकर किया।अतिथि के रूप में शौकत अली अधिवक्ता कौशल यादव नपं पार्षद कृष्ण नंदन झा प्रदीप साह मनोज चौधरी दिलीप सिंह दीपक गणेश पूर्व उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आलोक यादव मो सैयद भाई संजीव साह अतुल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।टूर्नामेंट में रिंकी डांस अकेडमी व बैरागी झार ठाकुरगंज के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।शुभारंभ मैच एसपी एकादश व राकेश एकादश के बीच खेला गया।मुख्य अतिथि व अन्य अतिथि को क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतों व क्लब सदस्यों ने बुके माला मोमेंटो से स्वागत किया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त करते हुए राष्ट्र गान से मैच शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मैच की टॉस एसपी एकादश के कप्तान अजीत प्रताप सिंह ने जीतकर राकेश एकदश के कप्तान अजमल सानी को प्रथम बल्लेबाज के लिए आमंत्रित किया व स्वयं क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया।मुख्य अतिथि ने दोनों टीम के कप्तान को माला पहनाकर स्वागत किये।प्रथम पारी में निर्धारित बीस ओवर के मैच में राकेश एकदश की टीम ने नौ विकेट खोकर 251 रन बनाए और एसपी एकादश को 252 रन का लक्ष्य दिया।राकेश एकादश के बल्लेबाज ज़ाकिर ने 61 रन आदित्य 49 रन व रहमान ने 44 रन बनाए। एसपी एकदश के गेंदबाज बिकाश कुमार व इरफान ने तीन तीन विकेट व हिमांशु ने दो विकेट लिए।दूसरी पारी में एसपी एकादश की टीम अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर 5 गेंद में 186 रन पर ऑल ऑउट हो गई। मैन ऑफ द मैच राकेश एकादश के मो जाकिर घोषित हुए जिन्होंने 61 रन बनाये व 4 विकेट लिए जिन्हें ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सुनील पासवान ने कप दिए। एसपी एकादश की ओर से कप्तान अजित प्रताप सिंह 50 रन कुमार गौरव 49 रन व उत्तम कर्मरकार ने 18 रन बनाए।राकेश एकादश के बॉलर जाकिर 4 व रेहान ने 3 विकेट लिए।एसपी एकादश की ओर से अच्छी पारी खेलने वाले कुमार गौरव को इंस्पेक्टर सुनील पासवान ने कप देकर सम्मानित किया।
मैच में अंपायर की भूमिका संजय संजय सिन्हा अमरजीत चौधरी व थर्ड अंपायर अनिल साह ने निभाई। स्कोरर के रूप में रोशन साह राजनाराय सिंह विशाल चौधरी संजीत दास ने किया।कॉमेंटेटर सुधीर महाराज मो नसीर सुरेश झा मो वसीम सुलिप्त कुंडू ने किया। मैच को सफल बनाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतों सचिव जहाँगीर आलम संजोजक सह पार्षद अमित कुमार सिंन्हा अरविंद झा शान्तु मंडल रोहित जायसवाल पंकज भारद्वाज बिटटू साह राकेश श्रीवास्तव गोविंद चौधरी गुड्डू ठाकुर प्रेम चौधरी दुर्गा साह कुश साह ऋतिक चौधरी सूरज गुप्ता सुशांतो साह मो नसीम संजीव झा इंद्रजीत चौधरी राजू राय उत्तम कर्मकार सन्नी गुप्ता सूरज चौधरी मिथुन साह आनंद गोस्वामी गोविंद यादव बिकाश दे अमन चौधरी आर्यन कुमार अनुभव गोस्वामी मो शफीक हीरा सिंह आदि उपस्थित हुए।