Advertisements
Advertisements

श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स में चयनित जिले के कई सफल छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया।

प्रदीप शर्मा, DastakToday

छात्रा को पुरस्कार आर्मी जवान

चूरली स्थित पॉलीटेक्निक संस्थान किशनगंज में श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर रामानुजन टैलेंट सर्च बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना एवं बिहार मैथमेटिकल सोसायटी की ओर से आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2022 में चयनित किशनगंज जिला के कई विद्यालयों के सफल छात्र एवं छात्राओं को छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र शामिल हुए थे। इसमें जिला स्तर पर गलगलिया से 5 छात्राओं का चयन किया गया है। जिला स्तर पर गलगलिया से चयनित छात्राओं में कक्षा 12 की किरण कुमारी, कंचन कुमारी शर्मा एवं मधु कुमारी गुप्ता को क्रमशः पहला, चौथा एवं नवां स्थान, कक्षा 10 की अनामिका कुमारी को पांचवां स्थान तथा कक्षा 8 की साजिया बानु को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी मेघावी बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार किशनगंज के द्वारा श्रीनिवास रामानुजन के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। इस दौरान राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागतम स्वागतम गीत गा कर स्वागत किया। वहीं मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी मेघावी बच्चों को संबोधित करते हुए बताया की आज मैं श्रीनिवास रामानुजन मैथमेटिकल टैलेंट सर्च में सफल मेघावी छात्रों को सम्मानित करने हेतु यहां उपस्थित हूं।

निश्चित रूप से एक बच्चे के विकास में मां पिता सहित शिक्षक द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है। उन्होंने प्रिंसिपल महोदय को धन्यवाद देते हुए कहा की आपलोगो को धन्यवाद करता हूं की आप ने इस तरह का आयोजन कर बच्चो को प्रोत्साहित करने का काम किया है। साथ ही मैथमेटिकल्स जीनियस श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार द्वारा श्रीनिवास रामानुजन मैथमेटिकल टैलेंट सर्च में शामिल सभी मेघावी बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बताते चले कि राज्य स्तर पर प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं तथा जिला स्तर पर प्रत्येक कक्षा के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को ज्ञान भवन, अशोक सम्राट कन्वेनशन सेंटर, पटना में 22 दिसंबर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान के प्रिंसिपल चित्तरंजन कुमार, अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत, एनसीसी सीईओ पप्पू कुमार झा सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।