dastak today https://dastaktoday.in Hindi News Wed, 26 Mar 2025 14:27:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://dastaktoday.in/wp-content/uploads/2023/10/wp-1696837623169-150x150.png dastak today https://dastaktoday.in 32 32 स्वास्थ्य जागरूकता की लहर, प्रेस क्लब में विशेष कैंप आयोजित… https://dastaktoday.in/archives/15589 https://dastaktoday.in/archives/15589#respond Wed, 26 Mar 2025 14:27:57 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15589

एनसीडी स्क्रीनिंग: पत्रकारों के लिए विशेष कैंप, कलम की ताकत के साथ अब सेहत भी रहेगी दुरुस्त

स्वास्थ्य जागरूकता की लहर, प्रेस क्लब में विशेष कैंप आयोजित

अब तक 2,33,815 लोगों की हुई स्क्रीनिंग, हर नागरिक के लिए जरूरी है यह स्वास्थ्य जांच

“बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है – सतर्क रहना और नियमित जांच करवाना!”

किशनगंज, 25 मार्च ।


हमारे समाज में पत्रकारों की भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी एक डॉक्टर या शिक्षक की। खबरें लिखने, सच्चाई को उजागर करने और समाज को जागरूक करने में व्यस्त रहने वाले ये लोग अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अब सेहत को नजरअंदाज करने का समय नहीं है, बल्कि सतर्क रहने का वक्त है! इसी उद्देश्य से आज किशनगंज प्रेस क्लब में एनसीडी स्क्रीनिंग विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों, फोटोग्राफरों और मीडिया कर्मियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन, बीएमआई और अन्य जरूरी स्वास्थ्य जांच की गई। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने बताया की हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और अन्य गैर-संचारी रोग (NCD) आज दुनिया भर में मौतों का एक बड़ा कारण बन रहे हैं। सबसे खतरनाक बात यह है कि ये बीमारियां चुपचाप शरीर को अंदर से कमजोर कर देती हैं और जब तक इनके लक्षण प्रकट होते हैं, तब तक मामला गंभीर हो सकता है। लेकिन सही समय पर स्क्रीनिंग और इलाज से इनका प्रभावी नियंत्रण संभव है।

पत्रकारों के लिए जरूरी है स्वास्थ्य जांच – डीएम विशाल राज
इस मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा “पत्रकार दिन-रात खबरों की दौड़ में रहते हैं, लेकिन अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते। एनसीडी बीमारियां छुपकर हमला करती हैं, और जब तक इनके लक्षण दिखते हैं, तब तक मामला गंभीर हो सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति, खासकर पत्रकार, अपनी नियमित जांच कराएं।”
एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान में अब तक 2,33,815 लोगों की हुई जांच
सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने बताया कि जिले में एनसीडी स्क्रीनिंग विशेष अभियान तेजी से चल रहा है और अब तक 2,33,815 लोगों की जांच पूरी हो चुकी है।उन्होंने कहा “यह अभियान सिर्फ एक जांच प्रक्रिया नहीं है, बल्कि लोगों को स्वस्थ रखने और गंभीर बीमारियों से बचाने की एक रणनीति है। हम हर व्यक्ति तक यह सुविधा पहुंचाना चाहते हैं।
एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी का निरीक्षण, जागरूकता पर जोर
आज के शिविर का निरीक्षण कर रही एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी ने कहा की “पत्रकार समाज की आवाज होते हैं, लेकिन उन्हें अपनी सेहत की भी चिंता करनी होगी। एनसीडी स्क्रीनिंग सिर्फ एक जांच नहीं, बल्कि एक बचाव योजना है, जो हमें भविष्य की गंभीर बीमारियों से बचा सकती है। “एनसीडी बीमारियों से बचाव के लिए हमें सतर्क रहना होगा। लोग अक्सर यह सोचकर जांच नहीं कराते कि वे स्वस्थ हैं, लेकिन कई बार गंभीर बीमारियां बिना किसी लक्षण के विकसित हो जाती हैं। यह स्क्रीनिंग हमें समय रहते सतर्क रहने का अवसर देती है।” इस अभियान की निगरानी कर रहे सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा, “एनसीडी बीमारियां धीमे जहर की तरह होती हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को कमजोर कर देती हैं। लेकिन सही समय पर जांच और इलाज से इनसे बचा जा सकता है। हम चाहते हैं कि किशनगंज का हर नागरिक स्वस्थ रहे और इस अभियान का लाभ उठाए।”

एनसीडी स्क्रीनिंग क्यों करानी चाहिए?
✔ ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों का जल्द पता चलता है।
✔ हार्ट अटैक, स्ट्रोक और किडनी रोग जैसी जटिलताओं से बचा जा सकता है।
✔ समय पर इलाज मिलने से जीवन की गुणवत्ता बनी रहती है।
✔ स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जांच पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील – “आज ही जांच करवाएं, अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं!”

स्वास्थ्य विभाग ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे निकटतम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर या स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निःशुल्क जांच करवाएं और अपना ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य आवश्यक परीक्षण कराएं।
“बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है – सतर्क रहना और नियमित जांच करवाना!”

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15589/feed 0
स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड का डाक 20 लाख 3100 की अधिकत्तम राशि बोलने वाले मो. जबादुल हक़ को दिया गया.. https://dastaktoday.in/archives/15584 https://dastaktoday.in/archives/15584#respond Fri, 21 Mar 2025 13:41:32 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15584

प्रदीप कु. शर्मा : ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय में दिन शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह की उपस्थिति में बस स्टैंड व शौचालय का खुला डाक किया गया. स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड के लिए 20 लाख 3100 की अधिकत्तम राशि बोलने वाले मो. जबादुल हक़  को दिया गया. जबकि इस डाक में कुल तीन लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे से सबसे अधिक राशि की बोली मो. जबादुल हक़ ने लगाई जबकि दूसरे स्थान पर आलोक यादव ने 20 लाख के करीब की बोली लगाई | जिसके बाद सबसे उची राशि की बोली लगाने वाले मो.  जबादुल हक़ को दे दिया गया |


इसके साथ ही बस स्टैंड में बने शौचालय का भी खुला डाक किया गया जो करीब 2 लाख में लक्ष्मन झा के नाम दिया गया |



कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋतिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह व सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड का डाक किया गया.
डाक के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें तीन आवेदनकर्त्ता उपस्थित हुए. जिसमे से सबसे उची बोली लगाने वाले आवेदनकर्त्ता मो. जबादुल हक़ को 20 लाख 3100 में दिया गया,,

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15584/feed 0
दिघलबैंक में नियाज मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन.. https://dastaktoday.in/archives/15569 https://dastaktoday.in/archives/15569#respond Sat, 08 Mar 2025 17:16:23 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15569

Kishanganj जिले के दिघलबैंक प्रखंड के मांगुरा पंचायत सरकार भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन नियाज मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के द्वारा।  किशनगंज। दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत मांगुरा पंचायत सरकार भवन में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर सैकड़ों लोगों का निःशुल्क जांच के साथ साथ आयुष्मान कार्ड भी बनवाया गया। प्रखंड के पंचायत सरकार भवन मंगुरा में नियाज मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ठाकुरगंज के बैनरतले स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें इलाके के सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15569/feed 0
एसपी ने किया टेढ़ागाछ थाने का औचक निरीक्षण,, दिए आवश्यक दिशा निर्देश | https://dastaktoday.in/archives/15561 https://dastaktoday.in/archives/15561#respond Fri, 07 Mar 2025 15:27:34 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15561 एसपी ने किया टेढ़ागाछ थाने का औचक निरीक्षण,, दिए आवश्यक दिशा निर्देश |

महेश ठाकुर, किशनगंज (dastak today news ) : kishanganj पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दिन शुक्रवार को टेढ़ागाछ एवं फतेहपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस जवानों द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया । घंटों चले जांच के बाद एसपी द्वारा थाने में दर्ज किए गए मामलों के निष्पादन एवं कांड में आरोपी बनाए गए लोगों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी से जानकारी ली।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15561/feed 0
डीएम के आदेश पर पुलिस व SSB की छापेमारी में अबैध रूप से बेचे जा रहे 180 बैग उर्वरक के साथ कई खाद बरामद https://dastaktoday.in/archives/15556 https://dastaktoday.in/archives/15556#respond Thu, 06 Mar 2025 13:35:05 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15556


प्रदीप कु. शर्मा : जिला पदाधिकारी, किशनगंज के निदेशानुसार दिन बृहस्पतिवार को कृषि विभाग के पदाधिकारी, व एस० एस० बी० 19वीं बटालियन के पदाधिकारी एवं स्थानीय थाना के पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र ठाकुरगंज में उर्वरक छापामारी किया गया। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के क्रम में जियापोखर थाना अंर्तगत बन्दरझुला पंचायत के भट्टा चौक में दो प्रतिष्ठान में बिना उर्वरक अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से उर्वरक का व्यवसाय करते हुए पाया गया। उनके द्वारा काफी मात्रा में उर्वरक का भण्डारण कर विपणन किया जा रहा था। तत्काल ही उक्त प्रतिष्ठान में अवैध रूप से भंडारित विभिन्न प्रकार के 180 बैग उर्वरक एवं 88 बाल्टी जाईम तथा 200 पैकेट सूक्ष्म पोषक तत्व जब्त करते हुए स्थानीय थाना में सुरक्षित रखा गया है। पूछताछ के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा दिये गये जानकारी के आधार पर अवैध व्यवसाय करने वाले मो० इस्माईल एवं जुल्लू रहमान के विरूद्ध स्थानीय जियापोखर थाना में उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के सुसंगत धारा एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी में जिला कृषि पदाधिकारी, किशनगंज श्री शान्तनु कुमार के साथ सहायक निदेशक (शष्य), किशनगंज मो० मिराज, कृषि समन्वयक ठाकुरगंज, श्री धरमबीर प्रसाद, SSB 19वीं बटालियन के कमांडेंट श्री पंकज यादव एवं जियापोखर थाना प्रभारी सम्मिलित रहें है। जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा बताया गया कि विभाग से नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी एवं तस्करी को रोकने हेतु सघन छापामारी अभियान निदेश प्राप्त हुआ है। इसी क्रम कृषि विभाग के पदाधिकारी की टीम गठन कर सभी प्रखंडों में छापामारी किया जा रहा है एवं उर्वरक कालाबाजारी एवं जमाखोरी विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15556/feed 0
मंत्री जिवेश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर बताया https://dastaktoday.in/archives/15551 https://dastaktoday.in/archives/15551#respond Mon, 03 Mar 2025 10:54:19 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15551

मंत्री जिवेश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर बताया

नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि लगभग 3.17 लाख करोड़ रुपए का यह बजट बिहारवासियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आएगा. बजट में महिला, किसान, युवा, शोषित, वचिंत और गरीब तबके का खास ख्याल रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के संकल्प से बिहार का विकास होगा. प्रधानमंत्री जी ने भागलपुर में किसान सम्मान समारोह के दौरान बिहार के किसानों के उत्थान पर जोर दिया था. उनके मार्गदर्शन में बिहार सरकार ने इस बजट में किसानों पर विशेष ध्यान दिया है.अरहर और मूंग दाल को एमएसपी पर लेने का फैसला किया है. साथ ही, सुधा डेयरी की तर्ज पर अब हम किसानों से सब्जियां भी खरीदेंगे.


सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है, जो बहुत ही सराहनीय है. हमारी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम महिलाओं की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रख रहे हैं. हर पंचायत में सरकार विवाह मंडप बनाएगी. जहां गरीब लड़कियों की शादी कराई जाएगी. महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे. बड़े शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस सर्विस की भी शुरूआत होगी.

माननीय मंत्री ने विशेष रूप से नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए की गई घोषणाओं के लिए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद दिया. सरकार ने राज्य के चार शहरों (पटना, मुजफ्फरपुर,भागलपुर और बिहारशरीफ) में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भागलपुर के लिए कुल 980 करोड़ रुपए, पटना के लिए 836.27 करोड़ रुपए. मुजफ्फरपुर के लिए 886.48 करोड़ रुपए और बिहारशरीफ के लिए 755.25 करोड़ रुपए जारी किए हैं.

मंत्री जिवेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक स्वीकृत 2 करोड़ 65 लाख 295 आवासों में से 1 करोड़ 42 लाख 450 आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर खुशी जाहिर की. इसके अलावा राज्य के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने हेतु स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत अब तक सभी नगर निकाय खेले में शौच मुक्त घोषित हो चुके हैं. 56 नगर निकाय को ODF+ घोषित किया गया है. जबकि पटना नगर निगम को Water+ घोषित किया गया है. इसके लिए माननीय मंत्री ने लोगों का भी आभार जताया.

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15551/feed 0
ठाकुरगंज से महाकुम्भ के लिए भक्तों का अलग अलग स्थानों से जत्था रवाना https://dastaktoday.in/archives/15546 https://dastaktoday.in/archives/15546#respond Sat, 22 Feb 2025 11:55:51 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15546

ठाकुरगंज से महाकुम्भ के लिए भक्तों का अलग अलग स्थानों से जत्था रवाना

दिन शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर स्थित राम जानकी मंदिर के समीप से दो जत्था रवाना.

पहले जत्था मे अनिल महराज पवन भट्ट साधना हलदार विजय महतो बिनय महतो अशोक गोस्वामी दूसरे जत्था प्रमोद चौधरी प्रदीप साह संजय सिन्हा सुधा देवी आदि मुख्य रूप से रहें. मौके पर भक्तों क़ो विदा करने मे पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल पार्षद अमित सिन्हा अजय राय करण सिन्हा रहे.

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15546/feed 0
सायरन बजाती रह गई एम्बुलेंस, पर बीच सड़क से नहीं हटी कार https://dastaktoday.in/archives/15541 https://dastaktoday.in/archives/15541#respond Sun, 26 Jan 2025 10:27:44 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15541


ठाकुरगंज : ठाकुरगंज नगर में जाम का दंश अब एम्बुलेंस को भी झेलना पर रहा फिर भी जिम्मेदार बेखबर प्रतीत हो रहे ,, ऐसा ही कुछ दिन रविवार को हुआ ,, एक तरफ संविधान लागू होने की खुशी देस मना रहा वही किशनगंज जिले में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही ,, ताज़ा मामला ठाकुरगंज नगर पंचायत के रेल फाटक के पास का है जहां एक ओर सड़कों पर दुकानदारों ने डेरा जमा लिया है तो वहीं लापरवाह वाहन चालक बीच सड़क पर वाहन खड़ी कर गायब हो जाते है जिससे लंबा जाम लगता है ,, इस जाम में आम से लेकर खास तक रोज़ाना फसते है जिससे मिनटों के रास्ते को पार करने में घंटों लग जाती है | हद तो तब हो गई जब एक सफेद रंग की MP 08 ZE 6782 नंबर की कार सड़क पर ही लगा कर कार चालक उक्त स्थान से गायब हो गए जिस कारण लंबा जाम लग गया यही नहीं इस जाम में इमरजेंसी सेवा के लिए जा रही एम्बुलेंस को भी फसना पड़ा कई मिनटों तक एम्बुलेंस ने सायरन बजाती रह गई पर कार नहीं हटी फिर लोगों ने खुद एम्बुलेंस को रास्ता दिया ,,

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15541/feed 0
स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास https://dastaktoday.in/archives/15512 https://dastaktoday.in/archives/15512#respond Sun, 19 Jan 2025 12:32:49 +0000 https://dastaktoday.in/?p=15512

स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास

प्रदीप कु. शर्मा, किशनगंज :
स्व रंजीत कुमार सरकार (इंग्लिश सर) पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास।

रविवार को आनंद मार्ग जागृति स्कूल के प्रांगण में स्व रंजीत कुमार सरकार (इंग्लिश सर) पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, इनकी स्मृति में स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास, वृक्षारोपण, प्रभात संगीत एवं पूर्ववर्त्ती छात्र – छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित की गई। सर्वप्रथम आनंद मार्ग प्रचारक संघ किशनगंज के जिला भुक्ति  प्रधान सुमन भारती के नेतृत्व में विद्यालय के पूर्ववर्त्ती छात्र – छात्राओं ने स्व. रंजीत कुमार सरकार की पुण्य स्मृति में कंप्यूटर कक्ष एवं स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उसके उपरांत सबों ने मिलकर स्कूल प्रांगण में ही दस जगहों पर वृक्षारोपण किया। फिर उसके बाद विद्यालय के इंग्लिश सर के नाम से विख्यात स्व. रंजीत कुमार सरकार की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का भी सम्मान किया गया।
इस दौरान अपने संबोधन में आनंद मार्ग प्रचारक संघ किशनगंज के जिला भुक्ति  प्रधान सुमन भारती ने कहा कि आनन्दमार्ग पांच मूलभूत आवश्यकताओं – रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा व स्वास्थ्य पर काम करती आ रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में मात्र सरकारी प्रयासों पर ही निर्भर नहीं रहा जा सकता। इसके लिए समाज की समुदाय की सहभागिता भी जरूरी हैं। इसलिए स्कूल के सभी पूर्ववर्ती छात्र – छात्राओं की भी जिम्मेदारियां बनती हैं कि वह विद्यालय से अर्जित ज्ञान से विद्यालय के विकास के लिए समय – समय पर अपना मार्गदर्शन करते रहेंगे।
इस मौके पर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पुर्व मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंहा, पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य, प्रदीप सिंह, शंभु राय, मनोज कुमार चौधरी, राजेश करनानी, अरुण सिंह, श्याम सुंदर यादव, निलेश भारती के अलावे अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
वहीं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशंजीत चंदा, चयन कुमार, जयदीप बनर्जी, राजा कुंडू, प्रकाश मंडल, गोपाल मंडल, संतू विश्वास आदि ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15512/feed 0
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा से जिले का होगा विकास? https://dastaktoday.in/archives/15509 https://dastaktoday.in/archives/15509#respond Sat, 11 Jan 2025 11:13:11 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15509

प्रदीप कु. शर्मा,किशनगंज : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है ऐसी बीच 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज के एक दिवसीय दौरे पर आ सकते है जिसको ले कर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गयी है लगातार जिला पदाधिकारी विशाल राज जिले के चिन्हित विभिन्न स्थानों का जायजा ले रहे है जहा मुख्यमंत्री के आगमन होने की संभावना है,, मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के बीच जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही,, ऐसो कयास लगाई जा रही है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ठाकुरगंज को जिला से सीधा जोड़ने वाली महानंदा नदी पर बनने वाली बेसिन का शिलान्यास भी कर सकते है जिसको ले कर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गयी है,, यह प्रोजेक्ट ठाकुरगंज सहित जिले के लिए सोने पे सुहागा साबित होंगी,, जिससे आवागमन सुलभ तो होगा ही साथ ही जिले के विकास में मदद मिलेगा,,

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15509/feed 0