शिक्षा – dastak today https://dastaktoday.in Hindi News Sat, 08 Mar 2025 17:16:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://dastaktoday.in/wp-content/uploads/2023/10/wp-1696837623169-150x150.png शिक्षा – dastak today https://dastaktoday.in 32 32 दिघलबैंक में नियाज मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन.. https://dastaktoday.in/archives/15569 https://dastaktoday.in/archives/15569#respond Sat, 08 Mar 2025 17:16:23 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15569

Kishanganj जिले के दिघलबैंक प्रखंड के मांगुरा पंचायत सरकार भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन नियाज मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के द्वारा।  किशनगंज। दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत मांगुरा पंचायत सरकार भवन में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर सैकड़ों लोगों का निःशुल्क जांच के साथ साथ आयुष्मान कार्ड भी बनवाया गया। प्रखंड के पंचायत सरकार भवन मंगुरा में नियाज मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ठाकुरगंज के बैनरतले स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें इलाके के सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15569/feed 0
स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास https://dastaktoday.in/archives/15512 https://dastaktoday.in/archives/15512#respond Sun, 19 Jan 2025 12:32:49 +0000 https://dastaktoday.in/?p=15512

स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास

प्रदीप कु. शर्मा, किशनगंज :
स्व रंजीत कुमार सरकार (इंग्लिश सर) पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास।

रविवार को आनंद मार्ग जागृति स्कूल के प्रांगण में स्व रंजीत कुमार सरकार (इंग्लिश सर) पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, इनकी स्मृति में स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास, वृक्षारोपण, प्रभात संगीत एवं पूर्ववर्त्ती छात्र – छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित की गई। सर्वप्रथम आनंद मार्ग प्रचारक संघ किशनगंज के जिला भुक्ति  प्रधान सुमन भारती के नेतृत्व में विद्यालय के पूर्ववर्त्ती छात्र – छात्राओं ने स्व. रंजीत कुमार सरकार की पुण्य स्मृति में कंप्यूटर कक्ष एवं स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उसके उपरांत सबों ने मिलकर स्कूल प्रांगण में ही दस जगहों पर वृक्षारोपण किया। फिर उसके बाद विद्यालय के इंग्लिश सर के नाम से विख्यात स्व. रंजीत कुमार सरकार की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का भी सम्मान किया गया।
इस दौरान अपने संबोधन में आनंद मार्ग प्रचारक संघ किशनगंज के जिला भुक्ति  प्रधान सुमन भारती ने कहा कि आनन्दमार्ग पांच मूलभूत आवश्यकताओं – रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा व स्वास्थ्य पर काम करती आ रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में मात्र सरकारी प्रयासों पर ही निर्भर नहीं रहा जा सकता। इसके लिए समाज की समुदाय की सहभागिता भी जरूरी हैं। इसलिए स्कूल के सभी पूर्ववर्ती छात्र – छात्राओं की भी जिम्मेदारियां बनती हैं कि वह विद्यालय से अर्जित ज्ञान से विद्यालय के विकास के लिए समय – समय पर अपना मार्गदर्शन करते रहेंगे।
इस मौके पर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पुर्व मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंहा, पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य, प्रदीप सिंह, शंभु राय, मनोज कुमार चौधरी, राजेश करनानी, अरुण सिंह, श्याम सुंदर यादव, निलेश भारती के अलावे अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
वहीं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशंजीत चंदा, चयन कुमार, जयदीप बनर्जी, राजा कुंडू, प्रकाश मंडल, गोपाल मंडल, संतू विश्वास आदि ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15512/feed 0
भातगांव पंचायत की महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर : मुन्ना सिंह https://dastaktoday.in/archives/15503 https://dastaktoday.in/archives/15503#respond Wed, 08 Jan 2025 13:10:20 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15503

भातगांव पंचायत की महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर : मुन्ना सिंह


कोलकाता फाऊंडेशन ने सौ महिलाओं को किया प्रशिक्षित रीगल रिसोर्सेस द्वारा संचालित है ट्रेनिंग सेंटर

प्रदीप कु. शर्मा : ठाकुरगंज। अब भातगांव पंचायत की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। कोलकाता फाऊंडेशन ने प्रथम मैच के करीब सौ महिलाओं को अलग-अलग विधाओं में प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र वितरण किया। रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड द्वारा संचालित ,अपनी कुटीर, गलगलिया सेंटर में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
भांतगांव पंचायत के गलगलिया बस स्टैंड के पास अप्रैल, 2024 में महिला प्रशिक्षण केंद्र ,अपनी कुटीर, का शुभारंभ किया गया था। सेंटर में पंचायत की महिलाओं को मुफ्त में सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, इंग्लिश स्पोकन, मेहंदी और गूगल बैंकिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। दिसंबर महीने में प्रथम बैंच की ढाई सौ महिलाओं की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें करीब सौ महिलाएं सफल घोषित हुई। शेष महिलाओं का ट्रेनिंग के बाद पुनः परीक्षा ली जाएगी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भांतगांव  पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड के एचआर मैनेजर रंजन सरकार, प्रतीक बाजोरिया, आदित्यनाथ झा,  निताई चौधरी और इपशिता दास ने शबनम, जस्मीन प्रवीण, कशिश, सरबरी बेगम, संजना कुमारी, रेशमा खातून, उषा कुमारी और मधु गुप्ता समेत करीब 84 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर अभ्यर्थी द्वारा स्वागत गीत और नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में कोलकाता फाउंडेशन के सृष्टि शाह, सोफिया शेख और अफरोज खातून के अलावा ट्रेनिंग सेंटर के कोऑर्डिनेटर रिंकी शाह, शिक्षिका कुंती देवी, तजमीरा खातून,  रिया झा, बिपाशा और शबाना आजमी आदि उपस्थित थे।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15503/feed 0
नियाज़ पर नाज है आप क्षेत्र के लिए बेमिसाल है…नियाज़ मल्टीसेपिशल अस्पताल हमारे क्षेत्र में होने के मायने https://dastaktoday.in/archives/15498 https://dastaktoday.in/archives/15498#respond Fri, 03 Jan 2025 11:11:21 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15498



एक अच्छे अस्पताल का आधुनिक जीवन में महत्व बढ़ता ही जा रहा है। शिशु जन्म की आधारशिला जब गर्भ में प्रस्फुटित होती है तब से ही स्वास्थ्य सेवा की जरूरत महसूस होने लगती है तथा अच्छे डॉक्टर के हाथों मृत्युशय्या पर पड़े मरीज भी जीवनदान के अधिकारी बन जाते है। शहरों से दूर ग्रामीण क्षेत्र में अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल खोलना और उसे सफलतापूर्वक चलाना कितना चुनौतीपूर्ण कार्य है ये ठाकुरगंज में डॉ आसिफ सईद ने ’नियाज़ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ’ के संचालन द्वारा दिखाया है।

3 वर्ष पूर्व जब अस्पताल की शुरुआत हुई थी तो दो तरह की चर्चा आम थी। एक चर्चा इस बिंदु पर केंद्रित थी कि सिलीगुड़ी, इस्लामपुर और किशनगंज जैसे बड़े शहरों से घिरे होने के बावजूद उच्च स्तरीय सुविधाएं देने वाला अस्पताल ठाकुरगंज जैसे छोटे सेंटर पर खोलना क्या सफल साबित होगा? दूसरी ओर इस बात पर भी चर्चा हो रही थी कि अस्पताल की सर्विस कैसी होगी? डॉक्टर कैसे होंगे? क्या मरीज बड़े शहरों की ओर न जाकर ठाकुरगंज में ही इलाज करवाना चाहेगा?

अब तीन साल सभी प्रश्नवाचक चिन्हों पर पूर्णविराम लग चुका है। अस्पताल लगातार नित नई सेवाएं दे रहा है। बड़े बड़े ऑपरेशन/सर्जरी अब ठाकुरगंज में ही हो रहे है। इमरजेंसी सेवा ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई है। इलाके की गर्भवती महिलाओं को इस अस्पताल से खास तौर पर लाभ मिला है। अस्पताल प्रबंधन समय समय पर फ्री ओपीडी कैंप व ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाता है।

कम समय में ही नियाज़ अस्पताल ने सिर्फ ठाकुरगंज ही नहीं बल्कि किशनगंज जिले और आसपास के इलाकों में भी अपनी विशेष पहचान बनाई है। ठाकुरगंज को ’नियाज़’ पर ’नाज़’ है

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15498/feed 0
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर छात्र-छात्राओं ने काटे केक…. https://dastaktoday.in/archives/15101 https://dastaktoday.in/archives/15101#respond Thu, 05 Sep 2024 13:22:57 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15101

ठाकुरगंज : 5 सितम्बर कों डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के मौक़े पर स्कूलो में धूम-धाम से मनाया गया, किशनगंज के सरकारी विद्यालयों  के साथ-साथ निजी विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में छात्र-छात्राओं ने केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया |

ठाकुरगंज के एक निजी विद्यालय में छोटे छोटे बच्चों ने केक व मिठाई बाँट कर बड़े ही खूबसूरत तरीके से शिक्षक दिवस मनाया

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15101/feed 0
Result सुन पॉलिटेक्निक छात्रों की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में चल इलाज https://dastaktoday.in/archives/14872 https://dastaktoday.in/archives/14872#respond Sat, 03 Aug 2024 05:46:43 +0000 http://dastaktoday.in/archives/14872

Result सुन पॉलिटेक्निक छात्रों की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में चल इलाज


प्रदीप शर्मा : दिन शुक्रवार की संध्या जब राजकीय पॉलिटेक्निक ठाकुरगंज में द्वितीय एवं चतुर्थ छ: माहि समेस्टर परीक्षाफल घोषित की गई तो कई छात्र – छात्राओं में हर्ष का माहौल बन गया तो वही दूसरी और कुछ ऐसे भी छात्र- छात्राएं भी थे जिन्हे निराशा हाथ लगी | जिस वजह से बताया जा रहा छात्रा जया कुमारी ( इलेक्ट्रिकल ) छात्र मोहन कृष्ण और विवेक उपाध्याय नामक छात्र -छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ गई हालांकि छात्रा जया कुमार तुरंत ठीक भी हो गई पर दो छात्र विवेक और मोहन कों दिन शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे ठाकुरगंज स्थित एक निजी अस्पताल नियाज़ हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उनका डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी बताया जा रहा | इस मामले में राजकीय पॉलिटेक्निक ठाकुरगंज के प्रोफेसर सह हॉस्टल अधीक्षक सिकंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की Result सुन छात्रों की तबियत बिगड़ी थी जो अब ठीक हैं , सबसे पहले एक छात्रा जया कुमारी की तबियत बिगड़ने की सुचना प्रोफेसर प्रिया अनुरंजनी द्वारा दी गई जिसके बाद छात्रा कों अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी इसी क्रम में छात्रा ने अस्पताल जाने से इंकार करते हुए खुद कों स्वस्थ बताई फिर सब ठीक हो ही गया था की अचानक बालक गृह से सुचना आई की दो छात्रों की तबियत बिगड़ गई हैं दोनों परीक्षा परिणाम के कारण काफ़ी चिंतित थे जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ अब वो ठीक बताये जा रहे,

]]>
https://dastaktoday.in/archives/14872/feed 0
महिलाएं होगी संबल तो घर समाज होगा मजबूत: अनिल किशोरपुरिया https://dastaktoday.in/archives/11588 https://dastaktoday.in/archives/11588#respond Mon, 22 Jul 2024 14:02:01 +0000 https://dastaktoday.in/archives/11588

महिलाएं होगी संबल तो घर समाज होगा मजबूत: अनिल किशोरपुरिया
अपनी कुटीर के तहत महिला प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
रीगल रिसोर्सेस अब महिलाओं को बनाएगा आत्मनिर्भर
ठाकुरगंज।

महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होगी तो घर को समाज ही नहीं बल्कि देश मजबूत होगा। आज विश्व में महिलाएं आर्थिक संबलता का उड़ान भर रही है। सोमवार को महिला प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए रीयल रिसोर्सेस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल किशोर पुरिया ने यह बातें कही।
इसके पहले गलगलिया स्थित प्रशिक्षण केंद्र की एक बच्ची ने फीता काटकर उद्घाटन किया। निदेशक मंडल के श्री अनिल किशोरपुरिया दीनबंधु महापात्रा, शीतल झुनझुनवाला, राजेश आर, पेडनेकर कंपनी के सीईओ साइकत चटर्जी जीएम राजेंद्र आचार्य, श्रुति किशोरपुरिया, कारण किशोरपुरिया और भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री किशोर पुरिया ने कहा कि ठाकुरगंज और गलगलिया के सहयोग से कंपनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अभी जनकल्याण के लिए बहुत कुछ करना बाकी है। सिर्फ आप लोगों का सहयोग मिलना चाहिए, करण किशोरपुरिया ने एक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि महिलाएं घर संसार चलाने के लिए जितना बोझ ढोती है, उनके अंदर आत्मबल कि कोई कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें उनकी शक्तियों को जगाना है। हमारा एक प्रयास है कि यहां की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बने। केंद्र में महिलाओं को मुफ्त में सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर और इंग्लिश स्पोकन समेत कई चीजों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
समारोह को संबोधित करते हुए कारण किशोरपुरिया ने कहा कि अपनी कुटीर केंद्र का संचालन कोलकाता फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। अमेरिका से पढ़ाई कर लौटी सौम्या एवं महिमा अपनी नानी द्वारा संचालित फाउंडेशन को आगे लेकर जा रही है। देश के कई राज्यों में कोलकाता फाउंडेशन महिलाओं को स्वावलंबी बना रही है। कार्यक्रम को निदेशक मंडल के सदस्यों के अलावा फाउंडेशन के अफरोज खातून, अस्मिता सरकार, ज्योति पोद्दार, संचालिका रिंकी कुमारी, अजमेरा खातून, रिया झा, शबाना आजमी और कुंती देवी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम समापन के बाद निदेशक मंडल ने सेंटर का मुआयना भी किया।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/11588/feed 0
नशा के विरुद्ध अभियान तेज़, पत्रकार एवं युवामंच ने निकाली जन-जागरूकता रैली,, https://dastaktoday.in/archives/11514 https://dastaktoday.in/archives/11514#respond Sat, 29 Jun 2024 08:40:22 +0000 http://dastaktoday.in/archives/11514

नशा के विरुद्ध अभियान तेज़ : ठाकुरगंज नगर क्षेत्र मे दिन शनिवार कों पत्रकार एवं युवा मंच द्वारा नशा मुक्त जन-जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमे सभी विभिन्न स्कूली बच्चों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की पूरी टीम, जनप्रतिनिधि, पत्रकार आदि ने भाग लिया | ज्ञात हो की ठाकुरगंज प्रखंड के अधिकतर भाग भारत-नेपाल सीमा से सटा हैं साथ ही बिहार – पश्चिम बंगाल की सीमा कों भी छूता हैं ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं कों सूखा नशा जकर्ता जा रहा जिससे देखते हुए पत्रकार एवं युवामंच द्वारा नशा मुक्त जन-जागरूकता रैली निकलने का निर्णय लिया गया | जिसके तहत ठाकुरगंज थाना पुलिस का भी सहयोग लिया गया जिसमे आम-जनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जो नशा पर बड़ा प्रहार साबित होगा | रैली दिन के 11 बजे थाना परिसर से निकल कर हॉस्पिटल रोड होते हुए मस्तानचौक हो कर शिव मंदिर से गुजर कर पुनः थाना परिसर जा ख़त्म हुई, जन-जागरूकता रैली में मुख्य रूप से ठाकुरगंज थाना पुलिस टीम, राजेश करनानी, कौशल किशोर यादव, मो. निजामुद्दीन, जनश्रुति कुमार, शशि कोशी रोक्का, चाँद आलम, प्रदीप कुमार शर्मा, जैकी अनवर , तवरेज आलम, रोहित अग्रवाल, गौरव गुप्ता, जब्बार आलम, आदि मौजूद थे |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/11514/feed 0
CBSE बोर्ड के 10वी. & 12वी. रिजल्ट का इंतजार ख़त्म होगा 👇 https://dastaktoday.in/archives/11352 https://dastaktoday.in/archives/11352#respond Fri, 03 May 2024 07:31:57 +0000 https://dastaktoday.in/archives/11352

CBSE बोर्ड कक्षा 10 वी. और 12 वी. के परीक्षार्थियों को अब CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम का ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा, आधिकारिक वेबसाइट बाहर कर दी गई है जल्द ही परीक्षा परिणाम आ सकते हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगले हफ्ते तक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जा सकते हैं,

सीबीएसई बोर्ड में इस वर्ष करीब 39 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया, सभी छात्राएं बेसब्री से परीक्षा परिणाम के इंतजार में लगे हैं तो इंतजार की घड़ी खत्म हुई इस cbse. gov. in वेबसाइट पर जाकर आप कुछ ही दिनों में परीक्षा परिणाम देख सकते हैं

]]>
https://dastaktoday.in/archives/11352/feed 0
रोल मॉडल : 99 वर्ष की बुजुर्ग महिला जयमाला देवी 1957 से पैदल पहुँचती हैं मतदान केंद्र, मतदान प्रतिशत बढ़ाने में करती हैं सहयोग https://dastaktoday.in/archives/11281 https://dastaktoday.in/archives/11281#respond Sat, 30 Mar 2024 13:07:29 +0000 https://dastaktoday.in/archives/11281
जयमाला देवी



प्रदीप शर्मा, किशनगंज :-
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड 01 की रहने वाली 99 वर्ष की बुजुर्ग महिला जयमाला देवी वर्ष 1957 से प्रत्येक मतदान में खुद या पोते, नातियों के सहारे पहुँचती हैं मतदान केंद्र, चुनाव आयोग द्वारा मुहैया कराई गई सुविधा तो नहीं ले पाती हैं पर आज भी मतदान करने की इच्छा जाता रही | ठाकुरगंज ब्लॉक् रोड नगर पंचायत वार्ड 01 निवासी जयमाला देवी के पुत्र गोवर्धन शर्मा जो की पेशे से बढ़ई हैं जो बताते हैं की उनकी माँ आज़ादी से पहले अंग्रेजो की गुलामी भी देखि हैं, आज़ादी से पहले ही माँ की शादी हो चुकी थी, माँ देश आज़ाद होने की जश्न में भी सामिल हुई हैं, वोट तो देती हैं पर सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा जिससे माँ काफ़ी नाराज़ भी हैं पर मतदान के प्रत्येक पर्व में पोते या नाती कों पकड़ कर खुद चल कर मतदान करने पहुंच जाती हैं,

2019 लोकसभा चुनाव में मतदान देने गई थी की पुरानी तस्वीर


अच्छा होता अगर बैलेट पेपर के 12 डी घर तक पहुंच पाता तो माँ कों इतनी दूर जाना नहीं परता,

विज्ञापन
]]>
https://dastaktoday.in/archives/11281/feed 0