राज्य – dastak today https://dastaktoday.in Hindi News Mon, 16 Dec 2024 14:24:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://dastaktoday.in/wp-content/uploads/2023/10/wp-1696837623169-150x150.png राज्य – dastak today https://dastaktoday.in 32 32 दिवंगत SI अंकित दास को पुरे राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई…. https://dastaktoday.in/archives/15491 https://dastaktoday.in/archives/15491#respond Mon, 16 Dec 2024 14:24:14 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15491

प्रदीप कु. शर्मा : सोमवार को किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की मौजूदगी में बेतिया जिला बल के दिवंगत पुलिस अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) शहीद अंकित कुमार दास को उनके पैतृक आवास ठाकुरगंज में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
इस दौरान के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने सलामी दी। इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15491/feed 0
ठाकुरगंज में जानवर के काटने के 9 महीनों में 983 मामले, सिर्फ अक्टूबर में 70 से अधिक https://dastaktoday.in/archives/15346 https://dastaktoday.in/archives/15346#respond Mon, 21 Oct 2024 13:31:56 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15346


भारत सरकार के जारी पत्र के बाद भी नगर विकास एवं आवास विभाग नहीं जागा


प्रदीप कु. शर्मा  / किशनगंज  : ठाकुरगंज प्रखंड के ग्रामीण व नगर पंचायत की गलियों में इनदिनों आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है, की  लोगो को अनजान गलियों से गुजरने में डर लगने लगा हैं, ठाकुरगंज नगर पंचायत की कई ऐसे वार्ड है जिनमें तो कुत्ते के शिकार दर्जनों लोग मिल जायेंगे |


कई ऐसे गली है जहाँ आवारा कुत्तों काटने के डर से लोग सुबह व देर रात को घरों से निकलने से भी कतराते हैं ।
आवारा कुत्ते बच्चों को अपना निशाना बनाते हैं, तो कभी वह वाहन से जाने वालों पर हमला कर देते हैं। इसी बीच अब राजौरी में आवारा कुत्तों के आतंक को देखते हुए लोग गलियों से निकलना कम कर दे रहे हैं। ठाकुरगंज नगर में तो कई वर्षो से जंगली बंदरों का भी आतंक देखा जाता हैं फिर भी प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रही |
यही नहीं बल्कि ठाकुरगंज नगर स्थित अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रखंड मुख्यालय आदि सार्वजनिक स्थानों के आस-पास आवारा कुत्तों के झुण्ड को अक्सर देखा जाता हैं |
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की माने तो ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह करीब 80 से अधिक मरीज सिर्फ  जानवरो के काटने से घायल आते हैं यह बढ़ता जा रहा | सिर्फ   सितंबर माह की अगर बात करें तो जानवरों के काटने से 88 मरीजों का इलाज ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया | डॉक्टर की माने तो कुत्ते के काटने से रेबीज नामक जानलेवा बीमारी हो जाती हैं |
मिडिया रिपोट की माने तो भारत में रेबीज के प्रतिरोध और नियंत्रण के संघ (एपीसीआरआई) के अनुसार, भारत में हर साल 1.7 करोड़ कुत्ते काटने के मामले आते हैं |
Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India ने 25/07/2024 को National Commission for Protection Of Child Rights ( NCPCR ) के सन्दर्भ में आवारा कुत्तों से बच्चों के बचाव के लिए सुरक्षा हेतु प्राप्त पत्र की छाया प्रतिशत करते हुए कृति कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन मिस कल के माध्यम से  विभाग को पत्र भेजा था, कल्याण मैन प्रतिवेदन अपर्याप्त रहा | इसके बाद पुनः भारत सरकार ने फिर से पत्र जारी कर नगर एवं आवास विभाग पटना, बिहार को अवगत कराया |
नगर पंचायत ठाकुरगंज के सूत्रों की माने तो इसके लिए पूर्व में एक कमेटी भी गठित की गई थी पर उसे कमेटी के द्वारा कोई भी कम नहीं उठाया गया |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15346/feed 0
किसान एकता प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की बैठक आयोजित.. https://dastaktoday.in/archives/15277 https://dastaktoday.in/archives/15277#respond Fri, 04 Oct 2024 04:10:24 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15277

किशनगंज में किसान एकता प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा वार्षिक आम सभा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, सभा में FPO से जुड़े सैकड़ो किसानों, शेयरधारको और विशिष्ट अतिथिओ ने भाग लिया, सभा का मुख्य उद्देश्य FPO कि भूमिका कर बारे में अवगत करना |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15277/feed 0
शिक्षिका निधि चौधरी, राजकीय शिक्षक पुरुस्कार से होंगी सम्मानित… https://dastaktoday.in/archives/15075 https://dastaktoday.in/archives/15075#respond Wed, 04 Sep 2024 08:11:55 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15075

प्रदीप शर्मा : 5 सितंबर 2024 कों डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बिहार की राजधानी पटना में आयोजित राजकीय शिक्षक पुरुस्कार 2024 कार्यक्रम में कुल 39 शिक्षकों कों सम्मानित किया जाना हैं जिसके लिए सारी तैयारी कर ली गई हैं |


सीमांचल के किशनगंज जिले से नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी की शिक्षिका निधि चौधरी विभाग ने राजकीय शिक्षक सम्मान पुरुस्कार 2024 से सम्मानित करने के लिए पत्र जारी कर जानकारी दी | जिसके बाद पुरे जिले में चर्चा का विषय सा बन गया | वही इस बारे में जब शिक्षिका निधी चौधरी से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया इसके लिए जिला व राज्य शिक्षा विभाग का धन्यवाद हैं जिन्होने राज के इतने बड़े सम्मान के लिए  मुझे चुना, उन्होंने ये भी बताया जब से मेरे नाम की घोसणा हुई तब से रिस्तेदार सहित सह कर्मी की ढ़ेर सारी बधाईया आ रही हैं | 
शिक्षिका निधी चौधरी पेशे से शिक्षिका होने के साथ – साथ एक लेखिका भी हैं |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15075/feed 0
मानसून की पहली बरसात में टूट कर बिखड़ी नवनिर्मित NH327E 👇 https://dastaktoday.in/archives/11532 https://dastaktoday.in/archives/11532#respond Sat, 06 Jul 2024 04:47:09 +0000 https://dastaktoday.in/archives/11532

बिहार में जितने दिल नहीं टूटते उतने तो सड़क और पुल टूट रहे कुछ ऐसा ही बिहार के किशनगंज जिले में हो रहा फिर भी एनएचएआई के अधिकारी तो बारिश कों ही जिम्मेदार बता रहे


मोदी सरकार की महोत्वकांक्षी परियोजनाओ में से एक एनएच 327-ई जो नेपाल सीमा के करीब से गुजरती हैं ऐसे में यह सड़क सुरक्षा की दृश्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है जिसका निर्माण वर्ष-2021 में एक-हजार-करोड़ से अधिक की लागत से प्रारम्भ किया गया था दो फेज में निर्माण होने वाली यह सड़क एक ही कंपनी कों दे दी गई ताकि सरक की गुणवत्ता से समझौता न हो और जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाए लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही सड़क जर्जर स्थिति में आ गई हैं, ग्रामीण तो यह भी बताते हैं की सड़क का निर्माण ही ख़राब हुआ हैं
यह हाल एक ही सड़क की नहीं हैं बल्कि कुछ वर्ष पूर्व निर्माण किए गए रेल लाइन के ऊपर बने ओवरब्रिज का भी हैं जो कई स्थानों पर जर्ज़र होने के साथ ही सड़क पर तालाब के ऐसी दृश्य देखने को मिल रहा, मानो सड़क नहीं कोई बरा तालाब हो ऐसा नहीं हैं की इसकी जानकारी अधिकारियो कों नहीं हैं बल्कि कुछ दिन पूर्व ही अंचलाधिकारी ने भी उक्त स्थान का निरिक्षण करने पहुंची थी फिर भी अब तक कोई बिकल्प नहीं निकाला गया

]]>
https://dastaktoday.in/archives/11532/feed 0
बजट ऐतिहासिक और सर्व समाज का समावेशी एवं स्वागत योग्य : जीवेश कुमार, पूर्व मंत्री सह विधायक https://dastaktoday.in/archives/11090 https://dastaktoday.in/archives/11090#respond Tue, 13 Feb 2024 11:37:32 +0000 https://dastaktoday.in/archives/11090

जीवेश कुमार, विधायक जाले सह पूर्व मंत्री, बिहार
बिहार में कुल 2 लाख 78 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया । बिहार में गरीबी दर में 8 फीसदी की गिरावट ।
जीवेश कुमार ने कहा कि बिहार में गरीबी दर में 8 फीसदी की गिरावट आई है। चतुर्थ कृषि रोड मैप लागू किया गया है। 2 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है। 94 लाख परिवार आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की पहचान की गई है। बिहार में निवेश लाने की कोशिश एक बार फिर जारी किया जाएगा। पर्यटन में निवेश करने पर सब्सिडी देने का फैसला स्वागत योग्य है। बजट में रोजगार और शिक्षा पर फोकस किया गया है। विकास के मुद्दे पर सरकार काम कर रही है। बिहार में विकास दर 0.4% है, जो देश में सबसे ज्यादा है। सरकार इस बजट के माध्यम से समाज के हर वर्ग का ध्यान रखेगी। परिवहन और संचार के लिए 46,729 करोड़ का बजट रखा गया है।
श्री जीवेश कुमार ने कहा की जातीय गणना में राजद की कोई भूमिका नहीं जाति आधारित गणना को लेकर कहा की जातीय जनगणना का क्रेडिट राजद ले रही, जबकि उसकी कोई भूमिका नहीं। जिसपर माननीय मुख्यमंत्री ने सभी बातों को स्पष्ट किया है।
कुल बजट में शिक्षा पर 52639.03 करोड़, पुलिस-सुरक्षा पर 6323.83 करोड़, सड़क पर 5235.7 करोड़, स्वास्थ्य पर 4932 करोड़, ग्रामीण विकास पर 4296.7 करोड़, ऊर्जा पर 422.68 करोड़, एससी-एसटी अल्पसंख्यक एवं समाज कल्याण पर 2377.26 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
बजट में खेलों को बढ़ावा देने का काम किया गया है । युवाओं की शारीरिक एवं मानसिक मजबूती सुनिश्चित करने का काम, राज्य में खेल को बढ़ावा देने और खेल प्रशासन को सुगम एवं और अनुकूल बनाने के लिए तथा राज्य के खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों में तैयार करने के लिए खेल विभाग का गठन किया गया है।
इलेक्ट्रिक व्हिकल ट्रांसपोर्ट इको सिस्टम पर जोर बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हील पॉलिसी 2023 लागू करके पर्यावरण सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। हमारा उद्देश्य है, बिहार को इलेक्ट्रिक व्हिकल ट्रांसपोर्ट इको सिस्टम में एक मॉडल राज्य की तरह स्थापित किया जाए। इस नीति के अंतर्गत 10 हजार वाहनों के लिए हर दोपहिया वाहन पर 5 हजार किलोवॉट अधिकतम 10 हजार रुपए, लाख रुपए की क्रय सब्सिडी दी जाएगी। जीवेश कुमार, विधायक जाले सह पूर्व मंत्री, बिहार ने शानदार बजट प्रस्तुत करने हेतु उपमुख्य सह वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी को हार्दिक बधाई देता हूं एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा एवं मंत्रिमंडल के सभी साथियों को धन्यवाद देता हूं।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/11090/feed 0
Untitled https://dastaktoday.in/archives/10980 https://dastaktoday.in/archives/10980#respond Wed, 06 Dec 2023 14:06:09 +0000 https://dastaktoday.in/archives/10980 ]]> https://dastaktoday.in/archives/10980/feed 0 ठाकुरगंज में युवा पत्रकारों ने निकाला आक्रोश मार्च: पत्रकार की हत्या पर जताया विरोध https://dastaktoday.in/archives/10713 https://dastaktoday.in/archives/10713#respond Sat, 19 Aug 2023 14:14:58 +0000 https://dastaktoday.in/archives/10713

ठाकुरगंज, किशनगंज

अररिया के रानीगंज में पत्रकार बिमल यादव की हत्या से आक्रोशित युवा पत्रकारों ने शनिवार 19 अगस्त 2023 को आक्रोश मार्च निकालकर अपना शांतिपूर्ण विरोध जताया। वही इस दौरान पत्रकारों की मांग थी कि दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, आश्रितो को मुआवजा, पत्रकारों को सस्त्रों का लाइसेंस और पत्रकारों का एक करोड़ का बीमा कराया जाए। प्रखंड के सभी युवा पत्रकारो ने नगर के भातढाला पार्क के बाहर से पैदल मार्च करते हुए डीडीसी मार्केट तक जमकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान सभी पत्रकारों ने काला बिल्ला, एवं हाथो में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा पत्रकार ने कहा अररिया हो या बेगूसराय में जो घटनाएं हुई है वो पुलिस के नाकामियों को दर्शाता है, और पत्रकारों की हत्या के बाद भी उनके परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा भी नहीं कर रही सरकार। इसलिए हमलोगों को सुरक्षा की गारंटी चाहिए। साथ ही आक्रोशित पत्रकारों ने सरकार से पीड़ित परिवार से एक सरकारी नौकरी देने की मांग की।
इस दौरान युवा पत्रकार में प्रदीप शर्मा, रोहित अग्रवाल, प्रिंस खान सूरजपुरी , असरारुल हक़, मोहम्मद चाँद, अब्दुल जब्बार सहित कई युवा पत्रकार मौजूद रहे l

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10713/feed 0
अपर समाहर्त्ता,किशनगंज कों राज्य में 5 वें स्थान, सभी अंचल अधिकारियों कों मिली बधाई https://dastaktoday.in/archives/10701 https://dastaktoday.in/archives/10701#respond Wed, 16 Aug 2023 16:27:05 +0000 https://dastaktoday.in/archives/10701

राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग,बिहार सरकार द्वारा अपर समाहर्त्ताओ के जुलाई माह की रैंकिंग और उनके स्कोर जारी किए गए है। साथ ही ,राजस्व कार्यों से संबंधित अन्य पदाधिकारियों यथा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता ,अंचलाधिकारी के जुलाई माह के कार्यों पर स्कोर और रैंकिंग जारी किए गए है।
अपर समाहर्त्ता,किशनगंज राज्य में 5 वें स्थान पर है। जारी किए गए रैंकिंग में बांका को प्रथम और मुंगेर को अंतिम (38) स्थान मिला हैं।
जिलांतर्गत राजस्व संबंधी कार्यों पर अपर समाहर्त्ता ,अनुज कुमार ने बताया कि जुलाई माह में अपेक्षाकृत कार्य काफी संतोषप्रद रहा है और जिला राजस्व के कार्यों के आधार पर पंचम स्थान मिला है। उन्होंने राजस्व कार्यों में लगातार प्रगति और गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए दृढ़ संकल्प को दोहराया। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, किशनगंज 38 वें स्थान पर रहे हैं।
बता दें कि यह रैंक विभिन्न राजस्व कार्यों में प्राप्त होने वाले स्कोर के आधार पर विभाग द्वारा बनाया जाता है। विभाग द्वारा परफॉर्मेंस ऑफ ऑब्जेक्टिव पैरामीटर(पीओपी) में म्यूटेशन कार्य का पर्यवेक्षण,अंचल कार्यों का निरीक्षण,लगान अपडेशन,कृषि गणना (फेज 1), परिमार्जन पर्यवेक्षण,कोर्ट केस में शपथ,भूमि बंदोबस्त,जल संचयन अतिक्रमण,सरजमीं सेवाएं,भू अतिक्रमण के कार्यों पर स्कोर निर्धारित किए जाते है।तदनुसार रैंक निर्धारित होते है।
अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार ने बताया कि इस रैंकिंग की समीक्षा की गई है। इसमें दिघलबैंक, किशनगंज सदर,बहादुरगंज और कोचाधामन अंचल (क्रमशः52, 58,133 और 219 रैंक) को छोड़कर सभी अंचलाधिकारी का कार्य निराशाजनक रहा है। सीओ ठाकुरगंज, टेढ़ागाछ और पोठिया की रैंकिंग 250 और 425 के बीच में रही है,उनके कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए अपर समाहर्त्ता ने कारण पृच्छा किया है। उनके लापरवाही के कारण जिला की रैंकिंग को ऊपर ले जाने में कामयाबी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारियो के कार्यों की गहन समीक्षा कर सुधारात्मक प्रयास किए जाएंगे। अच्छे कार्य के लिए किशनगंज सदर,बहादुरगंज और ठाकुरगंज अंचल अधिकारी को बधाई दी और इसे आगे जारी रहने की कामना की है।


]]>
https://dastaktoday.in/archives/10701/feed 0
देश भर में 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ किशनगंज, ठाकुरगंज भी होगा वर्ल्डक्लास https://dastaktoday.in/archives/10612 https://dastaktoday.in/archives/10612#respond Fri, 04 Aug 2023 17:34:35 +0000 http://dastaktoday.in/?p=10612

प्रदीप शर्मा, बिहार (DastakToday news) : देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई, जिसमे पहले फेज में 508 स्टेशन शामिल है,
जिसकी अनुमानत : लागत 24,470 करोड़ रुपय से अधिकारी आएगी, जिसमे महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा बिहार राज्य के 96 रेलवे स्टेशन के विकास की परिकल्पना रखी जाएगी, N.F रेल के कटिहार मंडल के डीआरएम ने बताया कि 06 अगस्त 2023 कों ‘ अमृत भारत स्टेशन योजना ‘ के तहत कटिहार रेल मंडल में नौ स्टेशनों का पुनर्विकास का शिलान्यास छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा होना है।

काल्पनिक तस्वीर

जिसमें किशनगंज, बारसोई, ठाकुरगंज , दलखोला, जलपाईगुडी, अलुवाबारी रोड, कालियागंज, हल्दीबाड़ी एवं समसी स्टेशन शामिल है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें ????

https://youtu.be/ASLuGRFNFlw

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10612/feed 0