देश – dastak today https://dastaktoday.in Hindi News Sat, 07 Oct 2023 17:45:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://dastaktoday.in/wp-content/uploads/2023/10/wp-1696837623169-150x150.png देश – dastak today https://dastaktoday.in 32 32 बिहार के महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र में दर्ज हुआ किशनगंज जिले के ठाकुरगंज और पोठिया का नाम.. https://dastaktoday.in/archives/10823 https://dastaktoday.in/archives/10823#respond Sat, 07 Oct 2023 17:45:48 +0000 https://dastaktoday.in/archives/10823

चाय और अनानास की खेती रहा महत्वपूर्ण कारण

प्रदीप शर्मा, पटना : जी हां अगर आप बिहार घूमने का प्लान बना रहे हैं और आप बिहार सरकार द्वारा जारी पर्यटन स्थल के लिस्ट के हिसाब से घूमना चाहते है तो अब आपके किशनगंज जिले के ठाकुरगंज और पोठिया भी घूमने आ सकते है, क्यों की इन क्षेत्र में जब आप आएंगे तो आपको बिहार में मिनी दार्जिलिंग का अनुभव होगा, बिहार सरकार द्वारा जारी मुख्य पर्यटन क्षेत्र के लिस्ट में अब किशनगंज का भी नाम जुड़ चुका है, जिसका सबसे बड़ा कारण यहां उपजाए जाने वाली चाय की खेती व बड़े पैमाने पर अनानास है,

बिहार सरकार ने कुल 88 स्थान का नाम सार्वजनिक क है जिसमें 35 वें नंबर पर बिहार सरकार ने किशनगंज का नाम दर्ज कर इलाके को पर्यटन की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण बना दिया, अगर आप भी बिहार घूमना चाहते हैं तो आपके लिए किशनगंज एक अच्छी घूमने की जगह हो सकती है यहां आपको कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल चाय बागान, अनानास की खेती, मकई की खेत, ड्रैगन फ्रूट, जैसी महत्वपूर्ण खेती देखने कों मिल सकता है, यहां के लोग काफी मिलनशील एवं मददगार होते हैं, पटना से सीधे किशनगंज एवं ठाकुरगंज के लिए बस वह ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है अगर आप हवाई यात्रा के माध्यम से आना चाहते हैं तो पटना दिल्ली एवं अन्य हवाई अड्डों से आप बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंच कर महज 1 घंटे (35 km) में किशनगंज के ठाकुरगंज पहुंच सकते हैं जहां आपको विभिन्न प्रकार के धार्मिक स्थल एवं चाय बागान, अनानास बागान, ड्रैगन फ्रूट आदि की खेती देखने का मौका मिल सकता है, यहां रात्रि रहने के लिए भी कई सारे विश्रामआलय, होटल, खाने का होटल, मेडिकल सुविधा आदि सस्ते दरों पर उपलब्ध हो जायेंगे, तो देर किस बात की आज ही प्लान बनाये, और आइये हमारे बिहार में….

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10823/feed 0
ठाकुरगंज में SSB 19 वी. वाहिनी ने “मेरी माटी मेरा देश”के तहत निकाली रैली https://dastaktoday.in/archives/10693 https://dastaktoday.in/archives/10693#respond Mon, 14 Aug 2023 12:02:05 +0000 https://dastaktoday.in/archives/10693

प्रदीप शर्मा, ठाकुरगंज : ठाकुरगंज, किशनगंज : “मेरी माटी मेरा देश” एवं “ हर घर तिरंगा “ अभियान के तहत SSB 19 वी. वाहिनी ने जागरूकता रैली निकाली रैली में बढ़ चढ़ कर स्कूली बच्चों ने भाग लिया |
दिन सोमवार को 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल , ठाकुरगंज के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा, के द्वारा रैली कों हरि झंडी दिखा कर रवाना किया और बच्चों के साथ भारत माता की जय के नारों भी लगाए जिसके बाद तिरंगा लहराते हुए आगे बढे |


“मेरी माटी मेरा देश” एवं “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत वाहिनी मुख्यालय के साथ-साथ सभी समवयों में जागरूकता रैली का आयोजान किया गया | वाहिनी मुख्यालय के द्वारा आयोजित इस रैली में वाहिनी के बल कार्मिकों के साथ-साथ + 2 हाई स्कूल ,ठाकुरगंज के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, यह रैली वाहिनी मुख्यालय से चल कर ब्लॉक रोड होते हुए, ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंची फिर इसी क्रम में बढ़ते हुए ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन प्रागंण में एम् . ब्रोजेन सिंह , उप कमांडेंट ,19 वीं वाहिनी सहस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा सभी को बताया गया की भारत की आज़ादी के 76 वर्ष के पूरे होने और आजादी के अमृतमहोत्सव का समापन करने के लिए “मेरी माटी मेरा देश “ अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान हमारे देश के शहिद स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है। आजादी की लड़ाई एक संग्राम था, जिसमें आजादी के लिए ना जाने कितने योद्धाओं ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आजादी की यह लड़ाई समूचे भारत में लड़ी गई, जिसके अलग अलग राज्य और हिस्सों के सेनानियों ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना योगदान दिया। अब एक आजाद देश के नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है, की हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दें। श्री सिंह ने बताया की पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी अपने अपने घरों , दुकानों , संस्थानों पर तिरंगा लगा कर आज़ादी के जश्न को मनाएंगे | फिर सभी को पंच प्राण की शपथ दिलवाई गयी, फिर वापस वाहिनी मुख्यालय तक आ गई,

रैली को आगे बढ़ाते हुए + 2 हाई स्कूल ठाकुरगंज के प्रांगन में लाया गया | यहाँ पर उप कमांडेंट ,19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज जगजीत बहादुर जेग्वार, और प्राचार्य , संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगाण गाकर रैली की समापन किया गया | इस अभियान में निरीक्षक , स्वरुप चंद , निरीक्षक , शंकर कुमार मंडल , उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा ,उप निरीक्षक नरेश कुमार ,उपनिरीक्षक रंगीला राम , शिक्षकगण , चन्द्र भूषण झा, समीर परवेज़ , राजकुमार गाँधी, मो. गिलानी अख्तर , मो. सरफराज आलम, आमिर फैशल अंसारी , श्रीमती सचिवाला एवं अन्य बल कार्मिक सम्मिलित हुए

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10693/feed 0
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं संगठनों के झंडोत्तोलन समय सारणी जारी, देखें समय https://dastaktoday.in/archives/10663 https://dastaktoday.in/archives/10663#respond Fri, 11 Aug 2023 11:41:02 +0000 http://dastaktoday.in/?p=10663 प्रदीप शर्मा, ठाकुरगंज

आगामी 15 अगस्त की पूर्व तैयारी कों ले कर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक का आयोजन ठाकुरगंज आदर्श मध्य विद्यालय प्रांगण में रखी गई , समय सारणी जारी, नए समय सारणी पत्र में नगर पंचायत दुकानदार समिति को मिली जगह 10:05 बजे होगा झंडोत्तोलन, तो वही BJP प्रखंड कार्यालय में 9:15 बजे, कुल 36 स्थानों पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम होंगी आयोजित,

बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न, बैठक में मुख्यरूप से झंडोत्तोलन के समय कों लेकर चर्चा हुई, जिसमे संसोधन की गई भाजपा प्रतिनिधि मंडल की मांग कों देखते हुए, ठाकुरगंज प्रखंड बीजेपी कार्यालय के समय कों बदल कर प्रातः 09:15 कर दिया गया, तो वही एक नए कार्यक्रम स्थल दुकानदार समिति कों जोड़ा गया जिसकी समय सारणी प्रातः 10:05 तेय की गई, बैठक में साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने कों लेकर भी चर्चा हुई, बैठक में अंचल अधिकारी ओम प्रकाश भगत, नगर प. अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह, BJP नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, प्रदीप साह, अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता राजेश करनानी, जहांगीर आलम आदि सदस्य उपस्थित थे,

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10663/feed 0
240 करोड़ की लागत से बनेगा 280 एकड़ में फैला रानीगंज, अररिया जू. राज्य से मिली अनुमति https://dastaktoday.in/archives/10650 https://dastaktoday.in/archives/10650#respond Thu, 10 Aug 2023 04:27:05 +0000 http://dastaktoday.in/?p=10650

DastakToday :- पटना से बड़ा होगा अररिया का चिड़ियाघर, जी है पटना के राजीव गाँधी जू. से ज्यादा भूमि क्षेत्र में फैला होगा अररिया जिले के रानीगंज का चिड़ियाघर,

अररिया जिले के रानीगंज क्षेत्र में 280 एकड़ जमीन से भी अधिक क्षेत्र पर करीब 240 करोड़ की लागत से चिड़ियाघर के निर्माण के लिए राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है।


* क्या होगा खास : रानीगंज चिड़ियाघर घूमने आने वालो के लिए 10 किलोमीटर का ट्रैक भी बनाया जाएगा। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारी की माने तो रानीगंज चिड़ियाघर के विकास के लिए DPR तैयार कर दिल्ली मुख्यालय स्थित सेन्ट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) को भेज दिया गया था। सीजेडए की ओर से डीपीआर को संशोधित करने कों कहा गया है।
जिसे अधिकारियो की देख रेख में संसोधन कर ऐसी माह सीजेडए को संशोधित डीपीआर इसी भेजा जाएगा। जू. निर्माण पर करीब 190 करोड़ की लागत आनी थी, पर डीपीआर में संशोधन के बाद निर्माण पर करीब 240 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। अगर सीजेडए ने संशोधित डीपीआर को इसी माह स्वीकृति दे दी तो अगले महीने से काम शुरू हो सकती हैं । अररिया के रानीगंज में करीब 289 एकड़ में जंगल फैला हुआ है, करीब 2.5 एकड़ में तालाब है, तो वही तालाब के चारों तरफ जंगल है। तालाब के बीच में दो टापू भी है। चिड़ियाघर निर्माण के बाद तालाब में पर्यटकों को बोटिंग की सुविधा मिलेगी। जू बनाने के लिए रानीगंज वृक्ष वाटिका की बाउंड्री कर दी गई है। दो गेट का निर्माण किया गया है। जबकि वाटिका में अभी हिरण है। वाटिका के बीचों बीच स्थित तालाब में हर साल सर्दी के माैसम में दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, नेपाल आदि देशों से पक्षी भी आते हैं।

* इलाज के लिए बनेंगे अस्पताल :

पहले वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में घायल या बीमार बाघ को बेहतर इलाज के लिए सीधे पटना जू रेफर किया जाता है। ऐसे में बेतिया से पटना करीब 350 किमी दूरी तय करनी पड़ती है। लेकिन अब घायल या बीमार जानवरों जैसे बाघ, शेर, भालू, तेंदुआ के इलाज के लिए रानीगंज में बिहार का दूसरा बड़ा एनिमल अस्पताल बनाया जाएगा। यह दों मंजिला होगा, इस दो मंजिले अस्पताल का निर्माण 4 एकड़ जमीन पर होगा। अस्पताल में अत्याधुनिक व्यवस्था होंगी। यहाँ तक की जानवरों का अल्ट्रासाउंड भी होगा । एक्सरे मशीन भी रखी जाएगी। जानवरों की सर्जरी भी की जाएगी । एक्सपर्ट डॉक्टर होंगे,

DastakToday App कों download करने के लिए निचे ???????????????? क्लिक करें ????????????

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.dastaktoday

Facebook ????????????

https://www.facebook.com/profile.php?id=100088388093999&mibextid=ZbWKwL

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10650/feed 0
देश भर में 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ किशनगंज, ठाकुरगंज भी होगा वर्ल्डक्लास https://dastaktoday.in/archives/10612 https://dastaktoday.in/archives/10612#respond Fri, 04 Aug 2023 17:34:35 +0000 http://dastaktoday.in/?p=10612

प्रदीप शर्मा, बिहार (DastakToday news) : देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई, जिसमे पहले फेज में 508 स्टेशन शामिल है,
जिसकी अनुमानत : लागत 24,470 करोड़ रुपय से अधिकारी आएगी, जिसमे महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा बिहार राज्य के 96 रेलवे स्टेशन के विकास की परिकल्पना रखी जाएगी, N.F रेल के कटिहार मंडल के डीआरएम ने बताया कि 06 अगस्त 2023 कों ‘ अमृत भारत स्टेशन योजना ‘ के तहत कटिहार रेल मंडल में नौ स्टेशनों का पुनर्विकास का शिलान्यास छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा होना है।

काल्पनिक तस्वीर

जिसमें किशनगंज, बारसोई, ठाकुरगंज , दलखोला, जलपाईगुडी, अलुवाबारी रोड, कालियागंज, हल्दीबाड़ी एवं समसी स्टेशन शामिल है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें ????

https://youtu.be/ASLuGRFNFlw

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10612/feed 0
जल्द होगी जर्जर शिवानंद भवन का जीर्णोद्धार, विभाग से मांगी गई अनुमति https://dastaktoday.in/archives/10517 https://dastaktoday.in/archives/10517#respond Mon, 10 Jul 2023 14:14:24 +0000 http://dastaktoday.in/?p=10517 प्रदीप शर्मा, DastakToday news

जर्जर शिवानंद भवन, ( अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय )

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक दीपक चौहान के नेतृत्व में जिला अधिकारी किशनगंज को शिवानंद भवन की जर्जर स्थिति को ध्यान में रखते हुए मरम्मत हेतु ज्ञापन सौंपा गया, तो वही ठाकुरगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के नगर मंत्री राहुल पासवान के द्वारा नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को ठाकुरगंज स्थित शिवानंद भवन की जर्जर स्थिति को ध्यान में रखते हुए मरम्मत की के लिए आवेदन सौंपा गया, जिसमें शिवानंद भवन के विद्यार्थी परिषद के कार्यालय की जर्जर स्थिति की व्याख्या की गई एवं तत्काल मरम्मत करने की अनुमति जिला अधिकारी किशनगंज एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ठाकुरगंज के द्वारा आवेदन के रूप में मांगी गई। ज्ञात हो की विगत कई वर्षों से शिवानंद भवन ठाकुरगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यालय अवस्थित है एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों की बैठक एवं प्रवासियों के रुकने की व्यवस्था शिवानंद भवन में होती आ रही है। कई वर्षों से शिवानंद भवन के रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य नहीं होने के कारण भवन की स्थिति जर्जर हो गई है, इसीलिए विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक एवं नगर मंत्री के द्वारा पदाधिकारियों को लिखित रूप में सूचना देकर मरम्मत कार्य के लिए अनुमति मांगी गई। इस दौरान मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक दीपक चौहान विभाग संयोजक अमित मंडल विश्वविद्यालय संयोजक रितेश यादव पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष यादव पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक साहा पूर्व नगर मंत्री मन्नू सोनी पुष्पराज सिंह अजीत साह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

झमाझम बारिश में भी भक्तों की लगी लम्बी कतार, 120 वर्ष पुराना हैं इतिहास
https://youtu.be/VpXHU6ApjnY

https://youtu.be/VpXHU6ApjnY

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10517/feed 0
जिले के सदर अस्पताल में शुरू हुई मुंह के कैंसर की बायोप्सी -कैंसर जांच करना होगा आसान https://dastaktoday.in/archives/10474 https://dastaktoday.in/archives/10474#respond Thu, 22 Jun 2023 11:36:03 +0000 http://dastaktoday.in/?p=10474



प्रदीप शर्मा, DastakToday किशनगंज :- जिले में मुंह के कैंसर के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब मुंह के कैंसर के मरीजों को बायोप्सी कराने के लिए पूर्णिया या सिलीगुड़ी का चक्कर नहीं लगाना होगा। क्योंकि सदर अस्पताल में बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध है। अब मरीजों के लिए नियमित रूप से बायोप्सी जांच की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर अब जिले के सदर अस्पताल में बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध है। बीपीएल कार्ड व आयुष्मान भारत कार्ड वाले लोगों की कैंसर की बायोप्सी पूरी तरह से नि:शुल्क रखी गई है। लेकिन, जिन लोगों के पास ये कार्ड्स नहीं है उनके लिए शुल्क 350 रुपया निर्धारित की गई है। जो निजी संस्थानों से काफी कम है। इस सुविधा के शुरू हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान होने से मरीज का समय से इलाज संभव है। गुरुवार को सदर अस्पताल में सर्वप्रथम किशनगंज के एक व्यक्ति की बायोप्सी की गयी।
कैंसर जांच करना होगा आसान-
डॉ सद्दाम अंसारी ने बताया, बायोप्सी के माध्यम से आसानी और कम समय में कैंसर की पहचान हो जाती है। इसके लिए मरीज के मुंह के अंदर प्रभावित इलाकों से टिशू नमूने के रूप में लिए जाते हैं। जिसके बाद मशीन से उसकी जांच होती है। हालांकि, बायोप्सी कई प्रकार की होती है। कई स्थानों पर ऑप्टिकल बायोप्सी की भी सुविधा है। उन्होंने बताया कि कैंसर की प्रारंभिक पहचान मरीज स्वयं कर सकते हैं। इसके लिए लक्षणों की पहचान जरूरी है। स्वयं जांच करने के लिए मरीज को अपने मुंह को साफ पानी से धोते हुए कुल्ला करना होगा। उसके बाद आइने के सामने अच्छी रोशनी में सफेद या लाल छाले, न ठीक होने वाले पुराने जख्म या घाव के साथ पूरा मुंह न खोल पाने जैसी बातों की जांच करनी है। यह परीक्षण महीने में एक बार अनिवार्य है। इससे कैंसर के लक्षणों की पहचान होगी। अगर उनमें मुंह के कैंसर के प्रारंभिक लक्षण दिखे, तो तुरंत उन्हें डॉक्टर की सलाह लेने को कहें।
मुंह के कैंसर के लक्षण-
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि मुंह में बनी रहने वाली किसी भी प्रकार की असहजता, घाव या दर्द की स्थिति में डॉक्टर से मिलकर इलाज कराना बहुत आवश्यक हो जाता है। यदि ये लक्षण दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक बने रहते हैं तो इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर की सलाह के आधार पर जांच जरूर करा लेनी चाहिए। यह कैंसर का संकेत हो सकता है। – होठ या मुंह का घाव जो ठीक न हो रहा हो। – मुंह के अंदर सफेद या लाल रंग का पैच नजर आना। – दांतों में कमजोरी। – मुंह के अंदर गांठ जैसा अनुभव होना, इसमें होने वाला दर्द। – निगलने में कठिनाई या दर्द। – मुंह से अक्सर बदबू आते रहने की समस्या।
अभी तक 16 मरीज कैंसर के लक्षण वाले मिले,1 कंफर्म केस है-
डॉ फरहीन ने बताया कि जिले में नवंबर से लेकर अभी तक कुल आठ हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है। इसमें कैंसर के लक्षण वाले 16 मरीज मिले हैं। जिन्हें फॉलो अप में रखा गया है। इसके अलावा 01 ब्रेस्ट कैंसर का कंफर्म केस भी मिला है। जिनका इलाज भागलपुर में चल रहा है।
कैंसर लाइलाज नहीं, समय से पहचान व इलाज है जरूरी-
सिविल सर्जन डॉ किशोर ने बताया कि कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं है। बस इसका सही समय पर पता करना तथा शुरुआती लक्षण पर ध्यान देने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में इन दिनों स्तन कैंसर एवं पुरुषों में मुंह का कैंसर ज्यादा सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन मुख के कैंसर का प्रमुख कारण है। इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की आशा, विद्यालय के शिक्षकों सीएचओ और एएनएम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10474/feed 0
बिहार की शिक्षा व्यवस्था को अंगूठा दिखा नेपाल में पढ़ रहे हैं भारतीय बच्चे https://dastaktoday.in/archives/10454 https://dastaktoday.in/archives/10454#respond Tue, 13 Jun 2023 15:09:14 +0000 http://dastaktoday.in/?p=10454
नेपाल की ओर से आ रही बस

बिहार संवादाता :-
भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से प्रतिदिन अवैध तरीके से स्कूली बस भारतीय सीमा में प्रवेश कर नेपाल सीमा से सटे गलगलिया बाजार से दर्जनों बच्चों को नेपाली पाठ्यक्रम और नेपाल की सभ्यता, संस्कृति की शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर । जानकारों की मानें तो इससे सिर्फ बच्चों में नौनिहालों के भारतीय सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान अधूरा नहीं रहेगा, बल्कि कहीं ना कहीं से सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों में देश देश भक्ति एवं बुनियादी ढांचे और देश की सभ्यता और संस्कृति से भी दूर हो जायेंगे । सूत्रों की माने तो मिल गई बच्चों के बिहार सरकारी स्कूल में नाम दर्ज है, फिर सवाल यह उठता है कि अगर यह बच्चे नेपाल जा रहे हैं पढ़ने के लिए तो उनके नाम पर आखिर कौन से बच्चे पढ़ते हैं और किस बच्चे को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है,
वही जब इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी से बात दुर्भाग्य के माध्यम से की गई, तो उनके द्वारा यह कहा गया कि कोई भी कहीं भी पड़ सकता है, इसी बात पर उनसे सवाल की गई कि क्या आप भारतीय जब सबसे बेहतर नहीं मानती कहां कमी रह गई जो बच्चे पड़ोसी राष्ट्र जाकर पढ़ते हैं तब जाकर उन्होंने जांच की बात कही,
जब इस संबंध में सीमा पर तैनात एसएसबी अधिकारी और जवानों से इस बात की जानकारी ली गई तो पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की भद्रपुर से सिद्धार्थ शिशु सदन विद्यालय की बस बिना किसी परमिट और बिना किसी आदेश के प्रतिदिन कैसे भारतीय सीमा में प्रवेश कर नेपाल सीमा से सटे भात गांव पंचायत के गलगलिया बाजार से दर्जनों बच्चों को लेकर नेपाली शिक्षा दे रहे हैं। तो पहले तो उन्होंने इस मामले में कुछ कहने से बचते दिखे फिर इस बात पर कहा कि इसकी जांच की जाएगी और बस को भारतीय सीमा में प्रवेश करने से भी रोका जाएगा ।उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि यह कानूनी तौर पर सही नहीं है। वही इस संबंध में गलगलिया थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी से जब संपर्क साधा गया तो उन्होंने भी अपनी अनभिज्ञता प्रकट करते हुए जांच की बात बताई।
वही इस संबंध में जब नेपाली विद्यालय में पढ़ा रहे अपने बच्चों कि अभिभावकों से संपर्क साधा गया तो उन्होंने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि नेपाल में पढ़ाने का उद्देश्य यह है कि एक तो विद्यालय की दूरी बहुत कम पड़ती है और जो शिक्षा हमें यहा 2500 से ₹5000 खर्च कर मिलता है। वह शिक्षा नेपाल में 15 सो रुपए खर्च करने पर मिल जाता है और विद्यालय में भारतीय बच्चों से किसी भी प्रकार का डोनेशन नहीं लिया जाता है साथ ही साथ जो बच्चा जो छात्र अच्छे अंक से उतरी होते हैं उन्हें विदेशों में भी भेज कर पढ़ाने की व्यवस्था नेपाल सरकार द्वारा की जाती है। अभिभावकों ने बताया कि जहां तक सभ्यता और संस्कृति की बात है । तो बच्चो को हम लोग अपने घरों में साथ रखते हैं। और हमारे रहन-सहन खानपान ,सभ्यता और संस्कृति की भी जानकारी उन्हें समय-समय पर दीया जाता रहता है। वही बच्चों से जब सवाल की गई तो भारतीय राष्ट्रगान तक याद नहीं

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10454/feed 0
भारत और नेपाल सीमा क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, के लिए हुई बैठक https://dastaktoday.in/archives/10437 https://dastaktoday.in/archives/10437#respond Mon, 15 May 2023 17:37:48 +0000 http://dastaktoday.in/?p=10437 जल्द बनेगी सीमा सड़क, कुछ व्यवधान की वजह से ही कार्य रुका, DM किशनगंज

प्रदीप शर्मा, DastakToday

भारत नेपाल सीमा जिला समन्वय समिति (BDCC) बैठक का आयोजन |

दिन सोमवार को भारत व नेपाल सम्बन्ध और मबूत बनाने के लिए 19वीं. वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के प्रांगण में भारत – नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति (BDCC) की बैठक आयोजित की गई |
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत दोनों देशों के राष्ट्रीयगान गाकर किया गया |


तत्पश्चात जिलाधिकारी किशनगंज श्री श्रीकान्त शास्त्री, द्वारा उपस्थित समस्त पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनन्दन किया गया और साथ ही प्रमुख जिलाधिकारी (CDO), मोरंग (नेपाल) श्री बिरेन्द्र कुमार यादव एवं पड़ोसी राष्ट्र के सभी अधिकारियो को पुष्प गुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया |
बैठक के दौरान भारत और नेपाल सीमा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर दोनों देशों के पदाधिकारियों के बीच चर्चा हुई. इसमें सीमावर्ती क्षेत्र से आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, नेपाल से भारत में शराब, मवेशी और पेट्रोलियम उत्पाद की तस्करी एवं भारत से नेपाल में की जाने वाली नशीली दवाओं, उर्वरक और अन्य वर्जित वस्तुओं की तस्करी पर रोकथाम के उपायों पर चर्चा , क्षतिग्रस्त हुए सीमा स्तंभों की मरम्मत एवं रख रखाव, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने सम्बन्धी, अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा पर अनाधिकृत अतिक्रमण रोकने के लिए उठाये जा रहे कदम, संवेदनशील क्षेत्रों में बल की तैनाती हेतु चर्चा , सीमा क्षेत्र में आवाजाही करने वाले वाहनों की नियमित जांच किये जाने सम्बन्धी, नकली मुद्रा रोकथाम के उपाय, हाथी दांत की तस्करी सम्बन्धी, अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान सहित कई अन्य मुद्दों पर दोनों देशों के पदाधिकारियों के बीच चर्चा के बाद आम सहमति के साथ बैठक का समापन किया गया |

कार्यक्रम के दौरान मित्र देश नेपाल की तरफ से श्री देव राज अर्याल, पुलिस अधीक्षक, दूसरी वाहिनी सशस्त्र पुलिस बल, झापा (नेपाल), श्री तीर्थ बहादुर थापा, पुलिस अधीक्षक, तीसरी वाहिनी सशस्त्र पुलिस बल, मोरंग (नेपाल), श्री दीपक पोखरेल, पुलिस अधीक्षक, नेपाल पुलिस, मोरंग, श्री दुर्गा राज रेगमी, पुलिस अधीक्षक, नेपाल पुलिस , झापा , श्री शरद कुमार, ACDO, मोरंग (नेपाल), श्री बिस्व राज नेपाल, ACDO, झापा (नेपाल) तो ओहि भारत की ओर से श्री सुभाष नेगी, कमान्डेंट, 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीडांगा , श्री मधुकर अमिताभ, कमान्डेंट,19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज, श्री फिलिम बसंता उप कमांडेंट, 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, किशनगंज, श्री नरेश प्रसाद, प्रभागीय वन अधिकारी, अररिया, श्री ए. के.गुप्ता, SDM, किशनगंज, श्री एम.के.सिंह, उप कमान्डेंट (आसूचना),सीमा सुरक्षा बल, किशनगंज, श्री रविकांत द्विवेदी,उप कमांडेंट, 19 वीं वाहिनी, श्री जय प्रकाश कुमार,सहायक कमांडेंट 19 वीं वाहिनी, श्री स. अ. सिकंदर, सहायक कमांडेंट,19वीं वाहिनी, श्री अजीत पी.एस.चौहान, Dy.SP(HQR), किशनगंज सहित दोनों देशों के कई अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10437/feed 0
दिशा की बैठक में उठा खनन और ओवरलोडिंग सभी गाड़ी पर रोक लगाने का मामला https://dastaktoday.in/archives/10417 https://dastaktoday.in/archives/10417#respond Sat, 06 May 2023 17:21:36 +0000 http://dastaktoday.in/?p=10417

प्रदीप शर्मा, किशनगंज , DastakToday की खबर का असर

माननीय सांसद डॉ जावेद आजाद, की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय (दिशा) की बैठक संपन्न

सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में जन भागीदारी सुनिश्चित करेंःडॉ मो0 जावेद आजाद

समेकित प्रयास से विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगाः डीएम

किशनगंज :- श्री डॉ मो0 जावेद आजाद, माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) ने बैठक में सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। जिला परिषद, किशनगंज, सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। माननीय सांसद ने कहा कि दिशा विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की एक महत्वपूर्ण माध्यम है। तंत्र को जनोपयोगी एवं प्रभावी बनाने में इस बैठक की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे प्रशासन व जन प्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती हैे एवं विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है। उन्होंने कहा की आपसी समन्वय विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है। हम सबको मिलजुलकर समस्याओं का निदान करना चाहिए।


इस अवसर पर सदस्य-सचिव, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति-सह-जिला पदाधिकारी, किशनगंज, श्रीकांत शास्त्री ने माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष, दिशा एवं अन्य उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष, दिशा के मार्गदर्शन से हमसब में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। इससे जिले के विकास को नया आयाम मिलता है। उन्होंने सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि दिशा की बैठक नियमित रूप से तीन माह में होती है,जो केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा का बेहतर मंच है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। हमसभी समाज के हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए *प्रतिबद्ध* हैं। समेकित प्रयास से सुगमता से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, जनप्रतिनिधियों के लोककल्याणकारी सुझाव को आत्मसात करते हुए उसे क्रियान्वित किया जाएगा।
गौरतलब हो कि बैठक की शुरुआत बिहार गीत के साथ की गई। सभी सदस्य गीत के सम्मान में खड़े रहें।
बैठक में स्थानीय विभिन्न मुद्दों पर विमर्श हुआ। माननीय सांसद डॉ जावेद ने पोठिया पंचायत अंतर्गत जहांगीरपुर में बने पुल की ऊंचाई अधिक होने तथा अप्रोच की ढाल अधिक होने के कारण दुर्घटना की ज्यादा संभावना होने का मुद्दा लाया। तदनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य प्रमंडल 2 के कार्यपालक अभियंता को इसकी स्थिति रोकने एवं इस पर ध्यान देने का निदेश दिया है, माननीय ने किशनगंज के विभिन्न प्रखंड की सड़क की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि दिघलबैंक, करुआमनी, बहादुरगंज, महादेवदिग्गी सड़क काफी जर्जर हो गई है, रिपेयरिंग करना अति आवश्यक है। झांसी रानी चौक से कॉलेज मोड़ जाने वाली सड़क पर ज्यादा भीड़ रहती है। इस पर भी दिशा- निर्देश दिया गया। सिंचाई से संबंधित कार्य के लिए उत्पन्न समस्याओं को ठीक कराने एवं पंप की आधुनिक सुविधाओं को जल्द से जल्द ठीक कराने का भी निर्देश दिया गया।
अटल मिशन फॉर रिजर्वेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन (अमृत ) के जल मीनार से पानी की आपूर्ति नहीं होने का मामला प्रकाश में लाया गया है। पेयजल में आयरन एवं स्वस्थ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्य सांसद द्वारा टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत वेणुगढ़ में स्वास्थ्य विभाग का भवन बेहतर होने, लेकिन वहां स्वास्थ्य कर्मियों के अपेक्षित संख्या में पदस्थापन नहीं होने के संबंध में सदन को अवगत कराया गया। तदनुसार असैनिक शल्य चिकित्सा सम्मुख चिकित्सा पदाधिकारी किशनगंज को इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा अंतर्गत माननीय सांसद के द्वारा सभी प्रखंडों में शिक्षक की कमी पर उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, किशनगंज जिला अंतर्गत हाई स्कूल बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
जीविका से संबंधित कार्यों पर ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया गया।
खनन से संबंधित समीक्षा के क्रम में ओवरलोडिंग सभी गाड़ी पर रोक लगाने तथा इसमें सड़क एवं पुल का क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां की सड़क काफी दयनीय होने का मामला उठाया गया।
बता दें कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं, स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(पीएमजीएसवाई), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम), समेकित बाल विकास योजना(आईसीडीएस), सर्व शिक्षा अभियान(एसएसए), पीएम पोषण योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम(एनएसएपी), दीन दयाल अंत्योदय योजना(एनआरएलएम), दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना(डीडीयू-जीकेवाई), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(पीएमईजीपी), जल-जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण(एसबीएम-जी), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना(पीएमएवाय-जी), महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा), श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन-राष्ट्रीय रूर्बन मिशन(एनआरयूएएक), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाय)-बी.पी.एल. परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी(एसबीएम), स्मार्ट सिटी मिशन, सुगम्य भारत अभियान, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना(डीडीयू-जीजेवाय), प्रधानमंत्री आवास योजना; सभी के लिये मकान-शहरी, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम(एनएलआरएमपी), राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और वृद्धि योजना(एचआरआईडीएवाई), डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम-प्रत्येक ग्राम पंचायत में साझा सेवा केन्द्र उपलब्ध कराना, टेलीकॉम, रेलवेज, हाइवेज, वाटरवेज, माइन्स आदि जैसे अवसंरचना संबंधी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना(पीएमकेकेवाई), एकीकृत विद्युत विकास योजना(आईपीडीएस), परंपरागत कृषि विकास योजना(पीकेवीवाई), मृदा स्वास्थ्य कार्ड(एसएचसी), पी.एम.के.एस.वाई(एचकेकेपी) योजनाओं की समीक्षा की गई।
माननीय सदस्यों को सभी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी पावरप्वाइंट प्रस्तुति द्वारा दिया ।माननीय अध्यक्ष द्वारा योजनाओं में अद्यतन प्रगति का अवलोकन किया गया। माननीय सदस्यों ने योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अपना विचार व्यक्त किया।
सचिव – सह – जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि माननीय सदस्यों के सुझावों पर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। कार्यक्रमों एवं योजनाओं का पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10417/feed 0